trendingNow12392010
Hindi News >>करियर
Advertisement

10वीं पास के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का मौका, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके ल‍िए सुनहरा मौका है. आपको सुप्रीम कोर्ट में काम करने का मौका म‍िल सकता है. अप्‍लाई करने के ल‍िए sci.gov.in पर जाना होगा. आवेदन प्रक‍िया के बारे में पूरी जानकारी यहां चेक करें. 

10वीं पास के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का मौका, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन
Vandanaa Bharti|Updated: Aug 20, 2024, 02:23 PM IST
Share

Jobs : सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंड‍िया ने नोट‍िफ‍िकेशन जारी कर जून‍ियर कोर्ट अटेंडेंट पदों के ल‍िए आवेदन मांगे हैं. जो लोग इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आध‍िकार‍िक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्र‍िया 23 अगस्‍त से शुरू होगी और उम्‍मीदवारों के पास 19 स‍ितंबर 2024 तक आवेदन करने का मौका है.

इस भर्ती प्रोसेस के जर‍िये कुल 80 जून‍ियर कोर्ट अटेंडेंट (जिसे खाना बनाना भी आता हो) के पदों पर भर्ती की जाएगी.  
 
योग्‍यता : 
उम्र सीमा :
इन पदों के ल‍िए 18 साल से 27 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गणना 1 अगस्‍त 2024 के आधार पर की जाएगी. हालांक‍ि आरक्ष‍ित श्रेणी के उम्‍म्‍ीदवारों को सरकारी न‍ियमों के तहत उम्र सीमा में छूट म‍िलेगी. 

एजुकेशनल क्‍वाल‍िफ‍िकेशन : क‍िसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास एक साल का कूक‍िंग में ड‍िप्‍लोमा हो.  

नोट‍िफ‍िकेशन का डायरेक्‍ट ल‍िंक 

एप्‍लीकेशन फीस 
उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फीस के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ ST/ फ‍िजिकली चैलेंज्‍ड/ एक्‍स-सर्व‍िसमेन/ फ्रीडम फाइटर के ड‍िपेंडेंट / विडो/ तलाकशुदा मह‍िला के लिए एप्‍ल‍ीकेशन फीस 200 रुपये है.   

Read More
{}{}