trendingNow12720703
Hindi News >>करियर
Advertisement

SSC Exams: एसएसी की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन होगा मैंडेटरी; कब से लागू होगी नई व्यवस्था, जानिए डिटेल

SSC Exams: एसएससी ने आधार वेरिफिकेशन को लागू करने का फैसला लिया है. आयोग अपनी आगामी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणन को लागू करने जा रहा है. इसके तहत कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते और परीक्षा के समय अपना आधार वेरिफाई करना होगा.  

SSC Exams: एसएसी की परीक्षाओं में आधार वेरिफिकेशन होगा मैंडेटरी; कब से लागू होगी नई व्यवस्था, जानिए डिटेल
Arti Azad|Updated: Apr 21, 2025, 07:44 PM IST
Share

Aadhaar Verification Mandatory In SSC Exams: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने में भी आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने का फैसला लिया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन और रेलवे भर्ती बोर्ड के बाद अब एसएसएसी ने भी यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक अब कैंडिडेट्स को एसएससी की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय और एग्जाम फॉर्म भरते समय तो आधार वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके साथ ही पेपर वाले दिन भी एग्जाम सेंटर पर आधार के जरिए अपनी पहचान आइडेंटिटिफाई करने का मौका मिलेगा.

मान्य नहीं माना जाएगा आवेदन 

इस तरह अब एसएससी की किसी भी वैकेंसी के लिए अप्लाई करते समय ही युवाओं को अपना आधार वेरिफिकेशन कराना होगा. बगैर इस प्रक्रिया के आपका फॉर्म वैलिड नहीं माना जाएगा. भारत सरकार ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को रजिस्ट्रेशन और परीक्षाओं के अलग-अलग फेज के दौरान एप्लीकेंट्स की पहचान वेरिफाई करने के लिए आधार वेरिफिकेशन मैंडेटगरी करने की मंजूरी दे दी है. एसएससी सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जो अलग-अलग केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियों का आयोजन करती है.

वॉलंटरी बेसिस पर सर्टिफिकेशन

आधार आधारित यह सर्टिफिकेशन स्वैच्छिक रहेगा. इसका मतलब है कि कैंडिडेट्स के पास इसे चुनने का ऑप्शन मौजूद होगा. आयोग के मुताबिक है कि यह व्यवस्था परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ ही कैंडिडेट्स के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है. 

SSS का नोटिफिकेसन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

कब से लागू होगी नई व्यवस्था

एसएससी की आगामी सभी परीक्षाओं में यह व्यवस्था मई 2025 से लागू होने जा रही है. आयोग का कहना है कि इस कदम से एप्लीकेंट्स को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह के धोखाधड़ी से बचाने और आइडेंटिटी कंफर्मेशन में मदद मिलेगी. 

रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर

जानकारी के मुताबिक एसएससी का रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. वहीं, सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2025 और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती हैं. ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पूरी तैयारी रखें. 

Read More
{}{}