trendingNow12770780
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

103 साल पुराना ये विश्वविद्यालय मेडिकल स्ट्रीम में शुरू करने जा रहा नया कोर्स, जानें नाम और पूरी डिटेल

DU Admission: 103 साल पुराने जिस विश्वविद्यालय की हम बात कर रहे हैं वो देश की राजधानी में बसी दिल्ली यूनिवर्सिटी है. डीयू ने इस साल से बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू करने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी डेटल्स..

103 साल पुराना ये विश्वविद्यालय मेडिकल स्ट्रीम में शुरू करने जा रहा नया कोर्स, जानें नाम और पूरी डिटेल
Muskan Chaurasia|Updated: May 24, 2025, 09:46 AM IST
Share

Medical Course in DU: 103 साल पुराना दिल्ली विश्वविद्यालय मेडिकल स्ट्रीम में एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है. अगर आपने 12वीं साइंस से कंप्लीट की है तो ये आपके लिए एक बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. यूनिवर्सिटी ने बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉली कोर्स शुरू करने की घोषणा की है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि डीयू के इस कोर्स की पढ़ाई आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली कैंट में होगी. 

इस कोर्स में क्या खास है?
जानकारी के अनुसार, बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉली कोर्स 3 साल की ग्रेजुएशन जैसी डिग्री है. ये कोर्स रेडियोलॉजी विभाग के तहत संचालित होगा. इसके अलावा अगर कोई छात्र इंटर्नशिप चाहता है तो उसे एक साल के लिए इंटर्नशिप करने का भी मौका मिलेगा. इस कोर्स के जरिए न्यूक्लियर मेडिसन के डॉक्टरों से छात्र न्यूक्लियर मेडिसन के विषय में अच्छे से जानकारी ले सकेंगे. 

घर में आर्थिक तंगी! पिता बस ड्राइवर, लोगों ने पढ़ाई छोड़ने की दी सलाह.. लेकिन बेटी ने पास कर ली UPSC परीक्षा, बनीं IAS

इस साल शुरू होगा एडमिशन
बीएससी इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉली कोर्स को चलाने की अनुमति मिलने के बाद इस कोर्स इस साल से ही शुरू किया जा सकता है. यानी आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, अधिक जानकारी के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल पढ़ें. 

कौन कर सकता है अप्लाई ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अथ्यर्थी सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से  12वीं कक्षा में पास होने चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी या फिर Botany, Zoology विषय जरूर होना चाहिए. वहीं, छात्र को भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (AFMS) में कार्यरत होना चाहिए, जहां उसकी सेवा 6 साल पूरी होनी चाहिए और उसका सर्विस रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए. इसके अलावा पात्रता के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जरूर विजिट करें 

109 साल पुरानी इस यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, CUET PG के स्कोर जरूरी

Read More
{}{}