JNU admissions: देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में शामिल दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक साल 2025 के लिए पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल jnuee.jnu.ac.in पर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 जून 2025 है.
जरूरी बात
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजी कोर्स के उम्मीदवार को एडमिशन सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2025), ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B), और एमटेक के लिए गेट (GATE) बेस्ड (CCMT) के स्कोर पर ही मिलेगी.
एडमिशन डिटेल
एमए, एमएससी, एमसीए, एमपीएच, एमटेक (कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग को छोड़कर), पीजी डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी (ADOP) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए CUET PG 2025 का होना जरूरी है.
वहीं, बॉयोटेकनोलॉजी में एमएससी और कम्प्यूटेशनल बॉयोटेकनोलॉजी में एमएससी में एडमिशन के लिए आपके पास जीएटी-बी स्कोर देखा जाएगा.
इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एम.टेक के लिए आपके पास GATE स्कोर होना चाहिए.
इन तारीखों को कर लें नोट
रजिस्ट्रेशन शुरू- 23 मई 2025
आवेदन की लास्ट डेट- 16 जून 2025
आवेदन सुधार विंडो- 17-18 जून 2025
पहली मेरिट लिस्ट- 27 जून 2025
प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 27-29 जून 2025
दूसरी मेरिट लिस्ट- 5 जुलाई 2025
प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 7 जुलाई 2025
तीसरी मेरिट लिस्ट- 14 जुलाई 2025
प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 16 जुलाई 2025
एडमिशन के लिए फिजिकल वैरिफिकेशन- 21-25 जुलाई और 28-29 जुलाई 2025
खाली सीटों पर एडमिशन के लिए फाइनल कॉल- 8 अगस्त 2025 तक
प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 8-10 अगस्त 2025
एडमिशन के लिए फाइनल फिजिकल वैरिफिकेशन- 13-14 अगस्त 2025