trendingNow12771894
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

56 साल पुराने इस विश्वविद्यालय में पढ़ना पसंद करते हैं छात्र, PG कोर्स के लिए शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया, जानें क्या है नियम

Jawaharlal Nehru University: 56 साल पुराने जिस विश्वविद्यालय की बारे में हम आपको बता रहे हैं वो दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी है. विश्वविद्यालय ने PG कोर्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

56 साल पुराने इस विश्वविद्यालय में पढ़ना पसंद करते हैं छात्र, PG कोर्स के लिए शुरू हुई एडमिशन प्रक्रिया, जानें क्या है नियम
Muskan Chaurasia|Updated: May 24, 2025, 08:25 PM IST
Share

JNU admissions: देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में शामिल दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक साल 2025 के लिए पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. छात्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल jnuee.jnu.ac.in पर कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 जून 2025 है. 

जरूरी बात
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पीजी कोर्स के उम्मीदवार को एडमिशन सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2025), ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B), और एमटेक के लिए गेट (GATE) बेस्ड (CCMT) के स्कोर पर ही मिलेगी. 

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली नेत्रहीन महिला कौन हैं? जानें कहां से की पढ़ाई और कैसे अंधकार से पर्वत तक सफर किया तय

एडमिशन  डिटेल

  • एमए, एमएससी, एमसीए, एमपीएच, एमटेक (कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग को छोड़कर), पीजी डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा ऑफ प्रोफिशिएंसी (ADOP) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए CUET PG 2025 का होना जरूरी है.

  • वहीं, बॉयोटेकनोलॉजी में एमएससी और कम्प्यूटेशनल बॉयोटेकनोलॉजी में एमएससी में एडमिशन के लिए आपके पास जीएटी-बी स्कोर देखा जाएगा. 

  • इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में एम.टेक के लिए आपके पास GATE स्कोर होना चाहिए.  

इन तारीखों को कर लें नोट 

  • रजिस्ट्रेशन शुरू- 23 मई 2025

  • आवेदन की लास्ट डेट- 16 जून 2025

  • आवेदन सुधार विंडो- 17-18 जून 2025

  • पहली मेरिट लिस्ट- 27 जून 2025

  • प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 27-29 जून 2025

  • दूसरी मेरिट लिस्ट- 5 जुलाई 2025

  • प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 7 जुलाई 2025

  • तीसरी मेरिट लिस्ट- 14 जुलाई 2025

  • प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 16 जुलाई 2025

  • एडमिशन के लिए फिजिकल वैरिफिकेशन- 21-25 जुलाई और 28-29 जुलाई 2025

  • खाली सीटों पर एडमिशन के लिए फाइनल कॉल- 8 अगस्त 2025 तक

  • प्री- इनरॉलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस सबमिट- 8-10 अगस्त 2025

  • एडमिशन के लिए फाइनल फिजिकल वैरिफिकेशन- 13-14 अगस्त 2025

इस पूर्व IAS अधिकारी ने रचा इतिहास, आईएएस से कांस फिल्म फेस्टिवल तक का सफर किया तय, अफसरी छोड़ फिल्मी दुनिया में की एंट्री

Read More
{}{}