Aakash Garg IAS Topper: UPSC ने आज, 22 अप्रैल, 2025 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR 1 की. वहीं, AIR 2 पर हरियाणा की हर्षिता गोयल रहीं. पहले 5 क्वालिफाइड कैंडिडेट्स में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. पुरुषों में यूपीएससी 2024 के पहले टॉपर डोंगरे अर्चित पराग हैं, जबकि आकाश गर्ग सेकेंड मेल टॉपर बने हैं. आकाश गर्ग ने AIR 5 हासिल की है. आइए जानते हैं आकाश गर्ग के बारे में...........
कौन हैं आकाश गर्ग?
पुरुषों में यूपीएससी 2024 के दूसरे सेकेंड यानी आकाश गर्ग का जन्म दिल्ली में हुआ और वहीं उनकी परवरिश हुई. उन्होंने अपनी पढ़ाई रोहिणी के सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद, उन्होंने 2022 में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस (सीएस) और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन के बाद से वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही आकाश ने उत्तराखंड में अपने पिता के पर्यटन व्यवसाय में भी मदद की.
यह भी पढ़ें: Harshita Goyal IAS Topper: मिलिए यूपीएससी की सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल से, यहां से की है पढ़ाई
देखें टॉप 10 यूपीएससी सीएसई रिजल्ट टॉपर्स की लिस्ट
1. शक्ति दुबे
2. हर्षिता गोयल
3. डोंगरे अर्चित पराग
4. शाह मार्गी चिराग
5. आकाश गर्ग
6. कोमल पुनिया
7. आयुषी बंसल
8. राज कृष्ण झा
9.आदित्य विक्रम अग्रवाल
10. मयंक त्रिपाठी
यह भी पढ़ें: UPSC के टॉप 25 की लिस्ट में 11 फीमेल, जानिए टॉप 5 ने कहां से और कितनी की है पढ़ाई?
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर "UPSC Civil Services Final Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं.
- उम्मीदवार फाइल को डाउनलोड कर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.