How To Become Fighter Pilot: पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. पूरा देश पाकिस्तान की इस करतूत पर भारत सरकार से बदले को लेकर इंतजार कर रहा था. इस बीच मंगलवार और बुधवार की रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आंतकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक किया. हाई टेक मिसाइल से हुए इस हमले ने फिर से साबित कर दिया कि भारतीय वायुसेना किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है.
ऐसे में इस घटना के बाद से युवाओं में भारतीय वायु सेना ज्वाइन करने की दिलचस्पी बढ़ गई है. कई युवा अब अब फाइटर पायलट बनना चाहते हैं. ऐसे में इस खबर में जानिए कैसे आप 12वीं के बाद फाइटर पायलट बन सकते हैं.
कैसे बने फाइटर पायलट?
फाइटर पायलट बनने के लिए आपको 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स के साथ पढ़ाई करनी होगी. इसके बाद आप यूपीएससी की एनडीए परीक्षा देकर आप वायुसेना में शामिल हो सकते हैं. साथ ही ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तरफ से आयोजित सीडीएस परीक्षा भी आपके लिए एक और रास्ता हो सकता है.
GK: आखिर क्यों कम उम्र से ही बाल होने लगते हैं सफेद?
स्टूडेंट्स AFCAT देकर भी वायुसेना में शामिल हो सकते हैं. AFCAT यानी (Air Force Common Admission Test) यह परीक्षा वायुसेना साल में दो बार कराती है. इसके अलावा एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट्स भी डॉयरेक्ट एनसीसी स्पेशन एंट्री से शामिल हो सकते हैं. इसमें लिखित परीक्षा में पास होने के बाद आपकी सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से पर्सनैलिटी, फिजिकल परीक्षा ली जाती है, जिसमें पास होना बेहद जरूरी है.
बता दें, फिजिकल परीक्षा के अलावा मेडिकल टेस्ट में भी पास होना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एक फाइटर पायलट के लिए फिट होना सबसे जरूरी है. इसके साथ ही PABT (Pilot Aptitude Battery Test) के जरिए आपकी फ्लाइंग क्षमता की जांच की जाती है.