Doctor Loses Cousin Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है. इसी दर्द को बयां करते हुए एक डॉक्टर ने 'X' पर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में उन्होंने अपने चचेरे भाई को खो दिया है. एयर इंडिया की यह फ्लाइट, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में जा गिरी. इस दुर्घटना में 242 में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
डॉ. ऋषि बोस ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं अभी भी सदमे में हूं. मेरे हाथ कांप रहे हैं, मेरा दिल टूट गया है, मेरा चचेरा भाई अब नहीं रहा. वह हॉस्टल मेस में दोस्तों के साथ अपने सपनों को शेयर रहा था, जब एयर इंडिया का यह विमान हादसा उसे छीन ले गया. उसे पिछले हफ्ते घर आना था, लेकिन वह रुक गया. अब वह कभी नहीं लौटेगा."
हादसे का मंजर: बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस में तबाही
यह फ्लाइट बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल मेस में, मेघाणी नगर इलाके में जा गिरी. पुलिस अधिकारी विधि चौधरी ने बताया कि अधिकारी अभी भी मरने वालों की संख्या की पुष्टि कर रहे हैं, जिसमें इमारत में मारे गए लोग भी शामिल हैं.
हॉस्टल मेस में हुई तबाही
कॉलेज की डीन डॉ. मीनाक्षी पारिख ने बताया, "हॉस्टल में रहने वाले चार एमबीबीएस स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि 19 घायल हुए हैं. उनमें से पांच की हालत गंभीर है. दो थर्ड ईयर के छात्र लापता हैं."
पारिख ने आगे बताया, "एक डॉक्टर की पत्नी की भी मौत हो गई, जबकि अन्य डॉक्टरों के दो रिश्तेदार घायल हुए हैं. घटना के बाद एक डॉक्टर के परिवार के तीन सदस्य लापता हो गए. अन्य सभी डॉक्टर और रिश्तेदार सुरक्षित हैं." यह दर्दनाक हादसा कई परिवारों के लिए जीवन भर का घाव बन गया है, और इसने सुरक्षा नियमों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जहां हुआ प्लेन क्रैश, 14 स्टूडेंट के साथ शुरू हुआ था वो BJ मेडिकल कॉलेज, दान के पैसे से हुआ था शुरू
एयरलाइन ने 'X' पर एक अपडेट में लिखा, "एयर इंडिया पुष्टि करता है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 एक दुर्घटना का शिकार हो गई. 12 साल पुराना बोइंग 787-8 विमान दोपहर 13:38 बजे अहमदाबाद से 230 यात्रियों और 12 क्रू सदस्यों के साथ रवाना हुआ था. विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें यह बताते हुए खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है."