Roshni Rajendra Songhare Instagram: मुंबई से सटे डोम्बिवली में रोशनी सोंगारे नाम की एक 27 साल युवती रहती थी. उसकी आंखों में चमक थी, दिल में बड़े सपने थे और परिवार का प्यार. रोशनी कोई साधारण लड़की नहीं थीं; रोशनी ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की थी, और तमाम मुश्किलों के बावजूद, उन्होंने आसमान छूने का सपना देखा था – एक फ्लाइट क्रू मेंबर बनने का. रोशनी की मेहनत और लगन रंग लाई थी, और वह एयर इंडिया में अपनी सेवाएं दे रही थी.
दो साल पहले ही रोशनी का परिवार मुंबई के ग्रांट रोड इलाके से डोम्बिवली आया था, जहां वे एक नया जीवन शुरू कर रहे थे. घर में पिता राजेंद्र, मां राजश्री और छोटा भाई विग्नेश था. विग्नेश एक निजी शिपिंग फर्म में काम करता है, जबकि माता-पिता घर पर ही रहते हैं. रोशनी ही वह रौशनी थी, जो इस परिवार के सपनों को पंख दे रही थी.
अहमदाबाद की वह मनहूस सुबह...
गुरुवार का दिन था. रोशनी ने हमेशा की तरह अपने परिवार को अलविदा कहा, शायद कुछ मजाक किया होगा, कुछ सपने बांटे होंगे. उसकी ड्यूटी थी अहमदाबाद में, जहां से उसे एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में लंदन के लिए उड़ान भरनी थी. यह एक सामान्य दिन की शुरुआत थी, जो कुछ ही घंटों में एक भयावह त्रासदी में बदल गई.
विमान, जिसमें 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद अचानक बेकाबू हो गया. देखते ही देखते, बोइंग विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज कैंपस में जा गिरा और भीषण आग के गोले में तब्दील हो गया. आसमान छूने वाली रोशनी की उड़ान जमीन पर ही थम गई.
डोम्बिवली में रोशनी के घर मातम पसर गया. जिस बेटी ने अपने परिवार के लिए इतने सपने देखे थे, जो गरीबी को हराकर आसमान में उड़ने लगी थी, उसकी जीवन-यात्रा इस तरह अधूरी रह जाएगी, यह किसी ने सोचा भी न था. परिवार का दुख शब्दों से परे है. रोशनी सोंगारे की कहानी सिर्फ एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्ति की नहीं है, बल्कि यह उन हजारों सपनों की कहानी है जो एक पल में राख हो गए.
रोशनी को इंटरनेट दुनिया में 'स्काई लव्स हर' (Sky Loves Her) के नाम से जानते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 56,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी जिंदगी की झलकियां देखने के लिए उत्सुक रहते थे. उनकी प्रोफाइल पर एक हजार से ज्यादा पोस्ट थे, जिनमें उनकी जर्नी और निजी जिंदगी के पल कैद थे. इन पोस्ट्स में एक लड़की का जोश और अपने सपनों को पूरा करने की लगन साफ दिखती थी.
जहां हुआ प्लेन क्रैश, 14 स्टूडेंट के साथ शुरू हुआ था वो BJ मेडिकल कॉलेज, दान के पैसे से हुआ था शुरू