AILET 2026 Exam Date: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने अपनी अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा 2026 (AILET 2026) के लिए रिवाइजड टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसमें परीक्षा डेट, रजिस्ट्रेशन और खत्म होने की तारीखों में चेंज किया गया है. ऐसे में बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी के इच्छुक उम्मीदवारों समय-सीमा के अदंर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर लें. खबर में जानें एग्जाम से जुड़ी सारी डिटेल्स.
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की नई डेट क्या है?
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को होगी.
AILET 2026 परीक्षा का समय क्या है?
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगी.
AILET 2026 परीक्षा के लिए कब से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 7 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जो 10 नवंबर 2025 तक चलेगी.
AILET 2026 परीक्षा की तारीख में बदलाव क्यों किया गया?
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा की डेट में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि क्लैट शेड्यूल और इस परीक्षा की पहली तारीख यानी 7 दिसंबर 2025 सेम ना हों.
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
5 साल बीए एलएलबी (ऑनर्स) कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 12वीं पास होना चाहिए. बोर्ड परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. इसके अलावा एलएलएम एक साल के कोर्स की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए.
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए कैसे अप्लाई करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको एनएलयू दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाना होगा.
होम पेज पर आपको ALIET 2026 के लिंक पर क्लिक करना है.
अब रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई डिटेल्स की लिखकर फॉर्म को सबमिट कर दें.