trendingNow12798551
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

BJ Medical College: जहां हुआ प्लेन क्रैश, 14 स्टूडेंट के साथ शुरू हुआ था वो BJ मेडिकल कॉलेज, दान के पैसे से हुआ था शुरू

BJ Medical College Ahmedabad News: यह गुजरात का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज है पहले इसका नाम अहमदाबाद मेडिकल स्कूल था.

BJ Medical College: जहां हुआ प्लेन क्रैश, 14 स्टूडेंट के साथ शुरू हुआ था वो BJ मेडिकल कॉलेज, दान के पैसे से हुआ था शुरू
chetan sharma|Updated: Jun 13, 2025, 10:19 AM IST
Share

BJ Medical College History: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. ये प्लेन बीजे मेडिकल कॉलेज में जाकर गिरा. आज हम आपको इस मेडिकल कॉलेज की हिस्ट्री के बारे में बता रहे हैं कि कैसे एक स्कूल को कॉलेज में बदल दिया गया.

कब शुरू हुआ था कॉलेज?

गुजरात के अहमदाबाद का BJ मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंडर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है. यह गुजरात का सबसे पुराना और देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है. इसकी शुरुआत 1871 में 'अहमदाबाद मेडिकल स्कूल' के रूप में हुई थी. इस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट bjmcabd.edu.in है.

हिस्ट्री और डेवलपमेंट

शुरुआत में, यह कॉलेज अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ था और इसने केवल 14 स्टूडेंट्स के साथ हॉस्पिटल असिस्टेंट को ट्रेनिंग देना शुरू किया था. 1879 में, सर बायरामजी जीजीभोय द्वारा 20,000 रुपये का दान दिए जाने के बाद, इस स्कूल का नाम बदलकर BJ मेडिकल स्कूल कर दिया गया. संस्थान का लगातार विस्तार होता गया. 1917 में इसे बॉम्बे के कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन से और बाद में 1946 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से मान्यता मिली, जिससे इसे BJ मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिला और यह L.C.P.S. डिप्लोमा देने लगा. कॉलेज ने 1951 में अपने अंडरग्रेजुएट कोर्स को गुजरात यूनिवर्सिटी से और 1956 में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को भी संबद्ध किया. तब से, गुजरात यूनिवर्सिटी इसकी अकादमिक प्रोग्रेस की देखरेख कर रही है, जिससे यहां मेडिकल और पैरामेडिकल एजुकेशन का एक बेहतरीन माहौल बना है.

MBBS की हैं 250 सीट

आज, BJ मेडिकल कॉलेज अपने MBBS प्रोग्राम में हर साल 250 स्टूडेंट्स को एडमिशन देता है और अलग अलग पोस्टग्रेजुएट कोर्स में 400 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता है. यह 24 स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशन और 11 फील्ड में सुपर स्पेशलिटी ट्रेनिंग देता है. 100 एकड़ से ज़्यादा में फैला इसका बड़ा कैंपस कई डिपार्टमेंट को समेटे हुए है, जिससे यह इस फील्ड के सबसे बड़े मेडिकल कैंपस में से एक बन गया है, जो पूरे भारत से स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करता है.

रैंकिंग और एडमिशन प्रोग्रेस

नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 और 2022 में BJ मेडिकल कॉलेज को मेडिकल कैटेगरी में 50वीं रैंक मिली थी. हालांकि, 2024 की लिस्ट में यह शामिल नहीं हो पाया. वहीं, गुजरात का कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट राज्य का टॉप मेडिकल कॉलेज है, जिसे NIRF 2024 मेडिकल कॉलेज रैंकिंग में 45वीं रैंक मिली थी, जबकि 2023 में यह 41वें और 2022 में 37वें स्थान पर था.

Pharmacy में बनना है करियर? ये हैं देश के टॉप फार्मेसी कॉलेज, जामिया हमदर्द सबसे आगे! मिल गया एडमिशन तो करियर सेट

BJ मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद में एडमिशन NEET UG 2025 काउंसलिंग के माध्यम से होगा, जिसमें 85 फीसदी सीट स्टेट कोटा की होंगी. गुजरात राज्य के अधिकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आयोजित करेंगे. एडमिशन कमेटी फॉर प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (ACPUGMEC) गुजरात में NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी है.

UPSC Success Story: खूबसूरती में अच्छे अच्छों को मात देती हैं ये IAS अफसर, आप फोटोज में खुद ही देख लीजिए

Read More
{}{}