trendingNow12864236
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Success Story: देश की सेवा का जागा जुनून, NASA की नौकरी छोड़ शुरू कर दी UPSC की तैयारी, 5वें प्रयास में कुछ ऐसे बनीं IPS

IPS Anukriti Sharma: राजस्थान के जयपुर की रहने वाली आईपीएस अनुकृति शर्मा ने नासा की लाखों सैलरी वाली नौकरी छोड़कर देश की सेवा के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू की और आईपीएस बनने के सपने को पूरा किया.   

Success Story: देश की सेवा का जागा जुनून, NASA की नौकरी छोड़ शुरू कर दी UPSC की तैयारी, 5वें प्रयास में कुछ ऐसे बनीं IPS
Deepa Mishra|Updated: Aug 02, 2025, 07:39 AM IST
Share

IPS Anukriti Sharma Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए हर साल लाखों कैंडिडेट्स प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने सपने को पूरा कर पाते हैं, क्योंकि यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए एक कैंडिडेट के अंदर मेहनत करने और लक्ष्य को पाने के जुनून के साथ धैर्य और आत्मविश्वास का होना बहुत जरूरी होता है. यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले हर उम्मीदवार की अपनी जर्नी और कहानी होती है. कोई अपना और अपने परिवार की स्थिति को बेहतर करने के लिए इसमें सफलता हासिल करता है, तो कोई देश की सेवा की भावना और सपने के लिए. आइए आज हम आपको एक एसी यूपीएससी उम्मीदवार के बारे में बताते हैं. जिन्होंने नासा में लाखों की सैलरी वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी क्रैक करने का फैसला लिया और उसे कर के भी दिखाया. 

IPS अनुकृति शर्मा
हम बात कर रहे हैं आईपीएस अनुकृति शर्मा की, जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं और साल 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. अनुकृति का जन्म 14 अक्टूबर 1987 को जयपुर में हुआ था. अनुकृति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से ही की. स्कूलिंक पूरी करने के बाद अनुकृति ने कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च से BSMS की डिग्री हासिल की.

NASA की नौकरी 
साल 2012 में अनुकृति PHD के लिए अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास स्थित राइस यूनिवर्सिटी (Rice University) में वोल्केनो रिसर्च के लिए सिलेक्ट हो गई और वो वहां चली गई. पीएचडी करने के दौरान ही उन्हें NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) से लाखों की सैलरी वाली जॉब का एक ऑफर ज्वालामुखियों पर रिसर्च करने के लिए आया और इसी के साथ उनका नौकरी का सफर शुरू हो गया. 

एक महान वैज्ञानिक, शिक्षक और राष्ट्रसेवक; कौन हैं साहित्य प्रेमी प्रफुल्ल चंद्र रे

कई बार मिली निराशा 
हालांकि, बेहतर सैलरी और जॉब होने के बावजूद अनुकृति का मन वहां नहीं लगा और वो साल 2014 में देश वापस लौट आई. उनके मन में देश की सेवा करने का भावना जागा, वो आईपीएस अधिकारी बन समाज की सेवा करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला लिया. साल 2015 में अनुकृति ने अपना पहला अटेंप्ट दिया, लेकिन पहले दो अटेंप्ट में वो असफल रही. इससे बावजूद अनुकृति ने हार नहीं मानी और प्रयास करती रही. 

5वें अटेंप्ट में बनीं IPS 
अनुकृति की लगातार मेहनत का परिणाम रहा कि उन्होंने साल 2018 में अपने चौथे अटेंप्ट में 355वीं रैंक हासिल की और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ. अपने आईपीएस बनने के सपने को पूरा करने के लिए अनुकृति ने 5वीं बार अटेंप्ट देने का फैसला किया. उनके आत्मविश्वास और संयम का परिणाम रहा कि साल 2020 में पांचवें प्रयास में अनुकृति का चयन आईपीएस अधिकारी के लिए हुआ, जिसके लिए उन्होंने नासा की नौकरी छोड़ी थी. मौजूदा समय में IPS अनुकृति शर्मा उत्तर प्रदेश के संभल में बतौर एएसपी काम कर रही हैं. 

GK Quiz: दुनिया में किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?

Read More
{}{}