trendingNow12780468
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Celebrities Who Inspire Students: दुनिया भर के स्टूडेंट्स को इंस्पायर करने वाली बाबा वेंगा समेत 7 हस्तियां

Student Inspiration: आज हम स्टूडेंट्स के लिए ऐसी हस्तियों के बारे में बता रहे हैं जो उनके लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं.

Celebrities Who Inspire Students: दुनिया भर के स्टूडेंट्स को इंस्पायर करने वाली बाबा वेंगा समेत 7 हस्तियां
chetan sharma|Updated: May 31, 2025, 10:37 AM IST
Share

7 Celebrities of Students Inspiration: यहां उन 7 हस्तियों के बारे में बताया गया है जो दुनिया भर के स्टूडेंट्स को प्रेरणा देती हैं. इनमें रहस्यवादी, क्रांतिकारी, कवि और चित्रकार शामिल हैं, जो पारंपरिक सोच को चुनौती देते हैं और नए अप्रोच पेश करते हैं.

बाबा वेंगा (Baba Vanga): अपनी रहस्यमय भविष्यवाणियों के लिए फेमस बाबा वेंगा उन स्टूडेंट्स को अट्रेक्शन हैं जिनका इंटरेस्ट आध्यात्मिकता और भविष्यवाणियों में है.

विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare): अंग्रेजी साहित्य के इस महारथी से स्टूडेंट्स मानवीय स्वभाव की जटिलताओं और काव्यात्मक अभिव्यक्ति के बारे में सीखते हैं.

निकोलस टेस्ला (Nikola Tesla): कभी जिन पर ध्यान नहीं दिया गया, निकोला टेस्ला अब साइंस, इनोवेशन और यह समझने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक इंस्पिरेशन बन गए हैं कि कैसे दूरदर्शी विचार भविष्य को आकार दे सकते हैं - अक्सर भले ही उन्हें मुख्यधारा में पहचान न मिली हो.

फ्रीडा काहलो (Frida Kahlo): फ्रीडा काहलो अपनी निडर आत्म-अभिव्यक्ति, दुख के सामने फ्लेक्सिबल और आर्ट्स के माध्यम से पहचान, लिंग और कल्चर की खोज करने की अपनी हिम्मत से युवाओं को प्रेरित करती हैं.

ब्रूस ली - योद्धा-दार्शनिक
मार्शल आर्टिस्ट होने से कहीं बढ़कर, ब्रूस ली अपने राइटिंग से युवा स्टूडेंट्स को प्रेरित करते हैं. उनकी एजुकेसन, अनुशासन, सेल्फ-मास्टरी और ईस्ट व वेस्ट के विचारों को जोड़ने वाले दर्शन पर बेस्ड हैं. वे शारीरिक और बौद्धिक शक्ति का प्रतीक हैं.

सुकरात - अनिच्छुक गुरु
भले ही सुकरात प्राचीन काल के दार्शनिक हों, लेकिन उनके सवाल पूछने का तरीका आज भी क्रिटिकल थिंकिंग की नींव बना हुआ है. नियमों और सत्ता को चुनौती देने वाले स्टूडेंट्स को उनकी अवज्ञा और सत्य की खोज बहुत पसंद आती है.

Success Story: प्यार में मिली हार बनी UPSC में जीत की वजह! जानें कैसे एक Heartbreak से IAS बने आदित्य पांडे

ऐनी फ्रैंक - अटारी की आवाज
ऐनी फ्रैंक की डायरी युद्ध और पूर्वाग्रह (भेदभाव) की भयावहता को मानवीय रूप में दिखाती है. यह स्टूडेंट्स को रेसिलिएंस, सहानुभूति (एम्पैथी) और व्यक्तिगत कहानियों के माध्यम से इतिहास को याद रखने के महत्व पर विचार करने के लिए इंस्पायर करती है.

अब AI भी बनाएगा IAS! विभोर भारद्वाज ने दिखाया रास्ता, ऐसे की UPSC की तैयारी और बदली तकदीर

Read More
{}{}