trendingNow12866236
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

सिविल सर्विस में जाने का है सपना? तो जरूर देखें ये शानदार फिल्में, कहानी ऐसी की हो जाएंगे मोटिवेट

Bollywood Movies for IAS and IPS Aspirants: अगर आप सरकारी नौकरी जैसे सिविल सर्विस में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये फिल्में आपको मोटिवेट करने में और मददगार साबित हो सकती हैं. 

सिविल सर्विस में जाने का है सपना? तो जरूर देखें ये शानदार फिल्में, कहानी ऐसी की हो जाएंगे मोटिवेट
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 03, 2025, 10:06 PM IST
Share
  1. Educational Movie: कई बार क्या होता है कि लोगों को सरकारी नौकरी खासतौर पर सिविल सर्विस में जानें का मन तो होता है लेकिन वो कुछ समय के बाद किसी का किसी कारण से पीछे हटने लगते हैं. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड फिल्मों के नाम, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्में आपको काफी ज्यादा मोटिवेट करेंगी. 
  2. 12th Fail:  इस लिस्ट में पहला नाम आता है फिल्म 12वीं फेल का. इस मूवी को हाल ही में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. अगर आपको जिंदगी में कुछ करना है तो इस मूवी को आपको एक बार ही सही लेकिन जरूर देखना चाहिए. 
  3. Shaadi Mein Zaroor Aana: दूसरी फिल्म 'शादी में जरूर आना' है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो लोग इसे देखकर काफी ज्यादा मोटिवेट हुए थे. आप भी फिल्म देखकर जरूर इंस्पायर होंगे. 
  4. Gangaajal: इस लिस्ट में तीसरा नाम है अजय देवगन की गंगाजल मूवी. इसे देखकर आपको भी आईपीएस अधिकारी बनने का मन करेगा. 
  5. Article 15: चौथे नंबर पर आपको आयुषमान खुराना की आर्टिकल 15 जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म को देखने के बाद आपको समाज के लिए कुछ करने का मन करेगा, जिससे आप मोटिवेट होंगे और यूपीएससी जैसी परीक्षा में भाग लेना चाहेंगे.
  6. Parmanu: इस लिस्ट में परमाण द स्टोरी ऑफ पोखरण का भी नाम शामिल है. इस फिल्म को देखकर आपके अंदर देश के प्रति कुछ करने का जज्बा जाग उठेगा.
Read More
{}{}