trendingNow12798200
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Career in Environment: पर्यावरण के क्षेत्र में बनाना है करियर? तो 12वीं के बाद इन संस्थानों से करें ये कोर्स

Career in Environment Studies: अगर आप 12वीं के बाद पर्यावरण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. जानें इसके लिए आपको कौन से कोर्स करने होंगे.  

Career in Environment: पर्यावरण के क्षेत्र में बनाना है करियर? तो 12वीं के बाद इन संस्थानों से करें ये कोर्स
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 12, 2025, 08:09 PM IST
Share

Best Career Option After 12th: 12वीं के बाद अधिकतर छात्र इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि आगे कौन से कोर्स में एडमिशन लें, कौन सा कॉलेज बेस्ट होगा. ऐसे में अगर आपको पर्यावरण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है तो इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन बेस्ट कोर्स के नाम, जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं. साथ ही ये भी जानें की इन कोर्स को आप देश की कौन सी यूनिवर्सिटी या संस्थान से कर सकते हैं. 

12वीं के बाद करें ये कोर्स - 

  • पर्यावरण साइंस से बी.एससी/एम.एससी (B.Sc/M.Sc in Environmental Science)

  • पर्यावरण इंजीनियरिंग में बी.टेक या एम.टेक (B.Tech/M.Tech in Environmental Engineering)

  • फॉरेस्ट्री और वाइल्डलाइफ सांइस से ग्रेजुएशन (Bachelor/Master in Forestry & Wildlife Sciences)

  • पीजी डिप्लोमा इन एनवायरनमेंट मैनेमेंट PG Diploma in Environmental Management / Sustainability

  • एमबीए इन एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी (MBA in Environment & Sustainability)

  • सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses in Climate Change, Carbon Accounting, Waste Management)

ये हैं टॉप इंस्टीट्यूट

  • टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, नई दिल्ली

  • आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, खड़गपुर (पर्यावरण इंजीनियरिंग)

  • फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (Forest Research Institute), देहरादून

  • वाइल्डलाइफ  इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII), देहरादून

  • आईआईएफएम (IIFM ), भोपाल

  • जेएनयू, नई दिल्ली - पर्यावरण विज्ञान स्कूल

  • नीरी (राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान), नागपुर

पढ़ाई के बाद यहां मिल सकती है नौकरी

इन कोर्स को करने के बाद छात्रों को पर्यावरण मंत्रालय, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, UNDP, UNEP, CSR और सस्टेनेबिलिटी सेक्शन में, NGOs, साथ ही शैक्षिक संस्थान और रिसर्च सेंटर में बतौर टीचर और फील्ड रिसर्च के रूप में आपको नौकरी मिल सकती है. 

NCC कैडेट्स ने किया माउंट एवरेस्ट फतह, 19 वर्ष की उम्र में की सफलतापूर्वक चढ़ाई

क्या होगी सैलरी?
सैलरी की बात करें तो एक एनवायरनमेंट साइंटिस्ट या इंजिनियर की शुरुआती सैलरी 25,000 से लेकर 50,000 रुपये महीना तक हो सकती है. वहीं, आईएफएस ऑफिसर की 56,000 रुपये, तो सस्टेनेबिलिटी मैनेजर की 30,000 से 50,000 तक प्रतिमाह सैलरी हो सकती है. 

Read More
{}{}