trendingNow12846951
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

नहीं होगी ज्यादा टेंशन; इन डिमांडिंग जॉब में बनाएं अपना करियर, कम तनाव के साथ मिलेगी अच्छी सैलरी!

Career Option Without Stress: बिना स्ट्रेस के करना चाहते हैं नौकरी? तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर.. 

नहीं होगी ज्यादा टेंशन; इन डिमांडिंग जॉब में बनाएं अपना करियर, कम तनाव के साथ मिलेगी अच्छी सैलरी!
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 19, 2025, 06:13 PM IST
Share

Careers With No High Stress: आज के समय हर किसी के पास कुछ ना कुछ परेशानी है. वहीं, रहने-खाने के लिए लोगों को नौकरी भी करनी है. ऐसे में लोग ये भी चाहते हैं कि कुछ ऐसा काम हो, जिसमें टेंशन कम हों. इसलिए आज के इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी नौकरी, जिन्हें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते हैं. इन जॉब में आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी. 

अगर आप कुछ-कुछ समय पर अपने स्किल्स को अपडेट करते रहे तो, आप अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं वो भी कम स्ट्रेस के. हालांकि, ये बात आपको ध्यान रखनी होगी, कि अगर आप अपने मन पसंद काम को करेंगे तो आपको चाह कर भी स्ट्रेस नहीं होगा. वहीं, अगर बिना मन के आप कोई भी काम करते हैं तो ये आपको बोझ ही लगेगा. 

 पिता ठेले पर बेचते चाट-पकौड़ी, बेटी ने UPSC क्रैक कर रचा इतिहास; 93वीं रैंक के साथ बनीं IAS

1. टीचर
अगर आपको पढ़ना और पढ़ाना पसंद है तो आप टीचर बन सकते है. सिर्फ स्कूल या कॉलेज ही नहीं आज के डिजिटल युग में आप घर बैठे ऑनलाइन कोचिंग क्लास भी चला सकते हैं. अगर आपको दूसरी भाषा भी आती है तो आप घर बैठे इंटरनेशनल क्लास भी ले सकते हैं. इसके लिए आप कम टेंशन के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं. 

2. न्यूट्रिशनिस्ट या फिर डायटीशियन
वहीं, आजकल कम उम्र में ही लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी सेहत को लेकर जागरूकता में इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोग अब सर्टिफाइड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स की तलाश में रहते हैं ताकि वे अपनी हेल्थ को अच्छा कर सकें. इसलिए आप एक न्यूट्रिशनिस्ट या फिर डायटीशियन बन सकते हैं. इस  काम को भी आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. 

3. कंटेंट राइटर
लिखने का शौक है तो कंटेंट राइटर का काम भी आपके लिए अच्छा हो सकता है. इसमें आपके ऊपर ज्यादा टेंशन नहीं होगा और आप शांति से रोजाना आर्टिकल लिख सकते हैं. आज के डिजिटल दौर में काफी लोग तो नौकरी के साथ-साथ भी कंटेंट राइटिंग का काम घर बैठे कर रहे हैं. 

कौन हैं खूबचंद बघेल? पेशे से डॉक्टर, लेकिन आजादी के लिए छोड़ दी नौकरी!जेल में भी गुजारे दिन

Read More
{}{}