trendingNow12833292
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

10वीं, 12वीं या फिर हैं ग्रेजुएशन पास? ना हो परेशान; सीखें ये बेस्ट कंप्यूटर कोर्स, मिलेगी लाखों के पैकेज वाली जॉब!

Best Computer Course: अगर आप भी करना चाहते हैं कंप्यूटर कोर्स? लेकिन नहीं समझ रहा बेस्ट कोर्स का नाम.. तो नहीं हों परेशान. इस खबर में जानें सारी डिटेल.    

10वीं, 12वीं या फिर हैं ग्रेजुएशन पास? ना हो परेशान; सीखें ये बेस्ट कंप्यूटर कोर्स, मिलेगी लाखों के पैकेज वाली जॉब!
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 09, 2025, 08:04 PM IST
Share

Best Computer Course After 12th: अगर भी करना चाहते हैं कंप्यूटर कोर्स? तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेस्ट कंप्यूटर कोर्स के नाम, जिन्हें कोई भी कर सकता है. यानी कि अगर आप 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएशन पास हैं तो इन कोर्स को कर सकते हैं. 

1. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
ये कोर्स आपके नौकरी की राह को आसान बना सकता है. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी का कोर्स 1 से 3 साल तक का होता है. इस कोर्स को करके आप 4 से 5 लाख रुपये तक के पैकेज वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं. 

2. कोर्सेस ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्टस (CCC)
आप सभी ने सीसीसी का नाम काफी ज्यादा सुना होगा. ये एक डिमांडिंग कोर्स है. ये एक शार्ट टर्म कोर्स है. ये कोर्स 3 से 6 महीने का होता है. कोर्स करने के बाद आपको योग्तया के अनुसार, 3 से 4 लाख रुपये पैकेज पर जॉब मिल सकती है. 

3. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस भी एक चर्चित कोर्स है. इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी कई सारी चीजें सिखाई जाती है. नौकरी के लिए कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा बेस्ट माना जाता है. वहीं, कोर्स पूरा होने के बाद आप खुद भी कंप्यूटर टीचर के रुप में काम करके कमा सकते हैं. 

कमाल है ये लड़का! पहले जेईई परीक्षा में हासिल किए 99.99%, अब नीट AIR-6 के साथ किया क्रैक, दिल्ली AIIMS से पढ़ाई है सपना

4. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन 
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है. ये कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक सारी जानकारी सीखने को मिल जाएगी. ये कंप्यूटर का एक एंट्री लेव कोर्स है.  यहां आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज मिल जाएगी। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर एक साल तक होती है.  

5. आईटीआई इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
आईटीआई इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भी आज के समय में एक बेस्ट कोर्स है. ये कोर्स 2 साल का होता है. इस कोर्स को करके भी आप अच्छी सैलरी पर नौकरी हासिल कर सकते हैं.  इस कोर्स के बाद आप महीना 20-25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. 

Read More
{}{}