trendingNow12769131
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

साइंस से किया है 12वीं पास? B.sc के अलावा इन कोर्सेज में भी ले सकते हैं एडमिशन, नौकरी मिलने में नहीं होगी झंझट!

Best Course For Science Stream Students: अगर आपने इस साल साइंस स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा पास की है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. 

साइंस से किया है 12वीं पास? B.sc के अलावा इन कोर्सेज में भी ले सकते हैं एडमिशन, नौकरी मिलने में नहीं होगी झंझट!
Muskan Chaurasia|Updated: May 22, 2025, 07:03 PM IST
Share

Career Option for 12th PCM Students: देश के तमाम राज्यों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ऐसे में अगर आपने भी इस साल 12वीं परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास की है तो इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेस्ट कोर्स के नाम, जिसके लिए छात्र एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. 

कई बार देखने को मिलता है कि 12वीं परीक्षा पास करने के बाद छात्र इस बात से परेशान रहते हैं कि आखिर आगे की पढ़ाई के लिए कौन से कोर्स में एडमिशन लें. हालांकि, वो कुछ गिने-चुने ही कोर्स के बारे में जानते हैं. ऐसे में हम आपके टेंशन को थोड़ा कम कर सकते हैं. इस खबर में आपके लिए लेकर आएं कुछ बेस्ट साइंट स्ट्रीम स्टूडेंट्स के लिए कोर्स के काम जो आपको आगे अच्छी नौकरी भी दिला सकते हैं. 

1. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.)
12वीं साइंस से पढ़ने के बाद आप बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस कोर्स को करके आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते हैं. 

2. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech.)
वहीं, बीटेक भी एक अच्छा ऑप्शन है. अधिकतर छात्र 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए बी.टेक को चुनते हैं. बी.टेक में आपको कई सारे विषय मिलते हैं. आप अपनी क्षमता और इंटरेस्ट के अनुसार, कोर्स का चयन कर सकते हैं. हालांकि, बेस्ट यूनिवर्सिटी से पढ़ने के लिए आपको जेईई की परीक्षा पास करनी होती है. 

3. MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
अगर आपने 12वीं में बॉयो से पढ़ाई की है और मेडिकल के क्षेत्र में जाने की सोच रहे हैं तो आप डॉक्टर बन सकते हैं. इसके लिए MBBS बेस्ट कोर्स है. यह 5 साल का कोर्स होता है, जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल है. इसके लिए भी आपको कठिन परीक्षा पास करनी होगी. इस कोर्स को करके आप डॉक्टर, सर्जन, मेडिकल रिसर्चर आदि बन सकते हैं. 

GK: ऐसी कौन सी चीज है, जिसके फटने पर आवाज नहीं होती?

4. बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm)
बी. फार्मा भी मेडिकल क्षेत्र में एक बेस्ट कोर्स है. स्टूडेंट्स अगर फार्मास्यूटिकल साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह चार साल का कोर्स आपके लिए सही है. इस कोर्स को करके आप फार्मासिस्ट, ड्रग सेफ्टी ऑफिसर, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आदि पोस्ट पर काम कर सकते हैं. 

5. बीआर्क (B. Arch)
बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch), ये पांच साल का कोर्स है.  अगर आपको आर्किटेक्चर में इंटरेस्ट है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं. इसमें आपको संरचनाओं को डिजाइन और निर्माण करने, साथ ही वास्तुकला की बारीकियों को सीखने का मौका मिलता है. वहीं, इस कोर्स में प्रवेश के लिए भी छात्र को जेईई मेन, एनएटीए, सीयूसीईटी जैसी कठिन परीक्षाएं देनी होगी. 

Read More
{}{}