trendingNow12714101
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

विदेश घूमने का है सपना तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, अच्छी सैलरी के साथ मिल सकता फॉरेन टूर!

Career Tips: अगर आप ऐसा सोचते हैं कि कुछ ऐसी पढ़ाई की जाए जिसमें आपको विदेश यात्रा करने का मौका मिले तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है.   

विदेश घूमने का है सपना तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स, अच्छी सैलरी के साथ मिल सकता फॉरेन टूर!
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 12, 2025, 07:37 AM IST
Share

Best Cousre After 12th: ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं जो 12वीं के बाद कोर्स के सेलेक्शन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं. वहीं अगर आपका विदेश यात्रा करने का सपना है तो आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे एक ऐसे कोर्स के बारे में जिसमें आप अच्छी सैलरी के साथ फॉरेन टूर भी कर सकते हैं.  

UPSC NDA NA 2 फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, 792 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाइड, ऐसे करें चेक

करें ये कोर्स
12वीं कंम्लीट करने के बाद बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस कोर्स (BBA International Business) कर सकते हैं. ये कोर्स तीन साल का होता है. इस कोर्स में आपको इंटरनेशनल बिजनेस स्ट्रैटेजी, ग्लोबल मार्केट, कल्चरल मैनेजमेंट जैसे टॉपिक पढ़ाए जाते हैं. वहीं कोर्स के दौरान आपको इंटर्नशिप या फिर प्रोजेक्ट वर्क के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है. 

बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस के लिए बेस्ट कॉलेज 
1. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी (Christ University)
2. सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज (SCMS)
3. बनस्थली यूनिवर्सिटी (Banasthali University)
4. नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट (NMIMS)
5. माउंट कार्मेल कॉलेज (Mount Carmel College)
6. आईएमएस गाज़ियाबाद (Institute of Management Studies)
7. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (Madras Christian College)
8. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU)
9. शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (SSCBS)
10. एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM University)
 
 
पढ़ाई के बाद स्कोप
BBA International Business कोर्स को करने के बाद आप कई मल्टी नेशनल कंपनियां में काम कर सकते हैं. आपको इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजर,  इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर, ग्लोबल बिजनेस मैनेजर आदि जैसे पोस्ट जॉब मिल सकती है. सैलरी की बात की जाए तो शुरुआती समय में आपको करीब 5 से 7 लाख रुपये सलामा मिल सकते हैं.  
 
Read More
{}{}