trendingNow12865966
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

एजुकेशन में AI की एंट्री से मचेगा बदलाव; एआई ले रहा स्कूल-कॉलेज की जगह! अरबपति विनोद कोसला ने दी भविष्य की झलक

Billionaire Vinod Khosla on AI: क्या सहा में एआई आने वाले समय में महंगे प्राइवेट स्कूल, टीचर और कॉलेज की जगह ले सकता है? पढ़ें अरबपति विनोद खोसला ने इसपर क्या कहा.   

एजुकेशन में AI की एंट्री से मचेगा बदलाव; एआई ले रहा स्कूल-कॉलेज की जगह! अरबपति विनोद कोसला ने दी भविष्य की झलक
Muskan Chaurasia|Updated: Aug 03, 2025, 05:22 PM IST
Share
  1. Education: अमेरिकी अरबपति और वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला ने शिक्षा के भविष्य पर निखिल कामथ के पोडकास्ट में अपने विचारों को रखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे करके कॉलेज की डिग्रियां पुरानी होती जा रही हैं और इसका श्रेय जाता है एआई को क्योंकि अब लोग सारी पढ़ाई के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.  उनका मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाले कुछ सालों में स्कूल और कॉलेज जैसी पारंपरिक शिक्षण व्यवस्थाओं की जगह ले सकता है.  उन्होंने इसे एक क्रांति की शुरुआत बताया, जहां AI ही टीचर की तरह सारी चीजें पढ़ाएगा. 
  2. उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा स्थापित एड-टेक कंपनी सीके-12 का हवाला देते हुए कहा, अगर देश में हर एक छात्र को फ्री में एआई ट्यूटर मिल जाए, जो आज पूरी तरह संभव है वो फिर पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूल या कॉलेज क्यों जाएगा. भविष्य में ये संभंव है कि एआई के जरिए पढ़ाई में हो रहे बदलाव से छात्रों को एक-दो नहीं बल्कि अनगिनत अवसर मिलेंगे. 
  3. उन्होंने कहा कि भविष्य में एआई के जरिए छात्र इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल तक किसी भी क्षेत्र की पढ़ाई आराम से कर पाएंगे. एक समय आएगा जब उन्हें तीन या पांच सालों तक कॉलेज जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. वहीं, लॉ के क्षेत्र में ये बदलाव कर सकता है कल्पना करिए कि एआई के मदद से कोई वकील और जज हो तो आने वाले समय में शायद उन लोगों को न्याय मिल सकता है जो वर्तमान में वकील का खर्चा नहीं उठा पा रहे हों. 
  4. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एआई हर किसी के लिए हर चीजों को एक समान कर देगा. अब चाहे वो शिक्षा हो या फिर वकील या फिर वित्तीय सलाहकार. उन्होंने कहा कि 5,000 रुपये प्रति माह कमाने वाले व्यक्ति को भी सबसे अच्छा सलाहकार मिलेगा. वहीं, 5 करोड़ कमाने वाले को भी वो ही सलाहकार मिलेगा
Read More
{}{}