trendingNow12854999
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Brain Teaser: एक आदमी बिना छाते और रेनकोट के बारिश में भीग गया, लेकिन उसके बाल नहीं भीगे, क्यों?

TOP 10 General Knowledge Question: अगर आपको रोजाना जीके के सवाल पढ़ना पसंद है तो ये खबर आपके काम की हो सकत है. पढ़ें जीके के टॉप 10 क्वेचन और आंसर. 

Brain Teaser: एक आदमी बिना छाते और रेनकोट के बारिश में भीग गया, लेकिन उसके बाल नहीं भीगे, क्यों?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 25, 2025, 04:54 PM IST
Share

Trending GK Question and Answer in Hindi: यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में जनरल नॉलेज (GK) का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इस परीक्षा में करंट अफेयर्स के साथ-साथ स्टैटिक जीके से भी सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि, आप अगर यूपीएससी के अलावा भी किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो भी जीके में आपकी पकड़ मजबूत होनी चाहिए. नीचे खबर में UPSC में अक्सर पूछे जाने वाले टॉप 10 सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके उत्तर दिए गए हैं. 

1. सवाल- गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
जवाब- मार्च 1931

2. सवाल- संविधान सभा का अध्यक्ष कौन था?
जवाब- डॉ. राजेंद्र प्रसाद

3. सवाल- नीति आयोग की स्थापना कब हुई थी?
जवाब- 1 जनवरी 2015

4. सवाल- पंचायती राज व्यवस्था किस संविधान संशोधन से लागू हुई थी
नपंचायती राज व्यवस्था 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा लागू की गई थी. 

5. सवाल- ऐसा कौन-सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता?
जवाब- हाथी

6. सवाल- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन खाते नहीं?
जवाब- प्लेट या थाली

7. सवाल- ऐसी कौन-सी चीज है जो हर दिन घटती है लेकिन कभी खत्म नहीं होती?
जवाब- उम्र

 देश की इस IIT ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड, पांच छात्रों को मिला 1,0000000 से अधिक का पैकेज

8. सवाल- कुरुक्षेत्र युद्ध किस महाकाव्य में वर्णित है?
जवाब- कुरुक्षेत्र युद्ध का वर्णन महाभारत में किया गया है.

9. सवाल- नमक सत्याग्रह की शुरुआत महात्मा गांधी ने कब की थी? 
जवाब- 12 मार्च 1930 में 

10. सवाल- एक आदमी बिना छाते और रेनकोट के बारिश में भीग गया, लेकिन उसके बाल नहीं भीगे, क्यों?
जवाब- क्योंकि वो गंजा था. 

Disclaimer- 'Zee News' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद केवल सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.

Read More
{}{}