trendingNow12632697
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

BSEB Class 12th Inter 2025 Exam Dress Code: बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम के लिए फिर बदला ड्रेस कोड, अगर ये पहनकर गए तो एग्जाम में नो एंट्री

BSEB Dress Code Update: बीएसईबी कक्षा 12 इंटर परीक्षा राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,92,313 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है.

BSEB Class 12th Inter 2025 Exam Dress Code: बिहार बोर्ड 12वीं के एग्जाम के लिए फिर बदला ड्रेस कोड, अगर ये पहनकर गए तो एग्जाम में नो एंट्री
chetan sharma|Updated: Feb 05, 2025, 01:08 PM IST
Share

BSEB Bihar Board Inter Exams: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 12 इंटरमीडिएट सालाना परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड में एक अहम बदलाव की घोषणा की है. 6 फरवरी, 2025 से छात्रों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनने की इजाजत नहीं होगी.

यह निर्णय ठंड के मौसम की स्थिति के कारण 1 फरवरी से 5 फरवरी, 2025 के बीच बीएसईबी 2025 परीक्षा ड्रेस कोड में अस्थायी छूट के बाद आया है. हालांकि, मौसम में सुधार के साथ, बीएसईबी ने मूल ड्रेस कोड पॉलिसी को बहाल करने का फैसला किया है.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में एंट्री करने से बचने के लिए नए दिशा-निर्देशों का पालन करें. बीएसईबी कक्षा 12 इंटर परीक्षा राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,92,313 कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है. 1 फरवरी से शुरू हुई बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को खत्म होगी.

बोर्ड ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय लागू किए हैं, जिनमें दो-लेवल की तलाशी का प्रोसेस, तीन-लेवल मजिस्ट्रेट तैनाती, सीसीटीवी से निगरानी और सख्त एंट्री प्रोटोकॉल शामिल हैं.

मिलिए भारत के पहले IAS ऑफिसर से, ऐसे तोड़ा था अंग्रेजों का गुरूर

बीएसईबी आज 5 फरवरी को फिजिक्स, भूगोल और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की है. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स की परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक थी. वहीं दूसरी शिफ्ट में आर्ट स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए भूगोल सब्जेक्ट की परीक्षा तथा कोमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होती है.

CBSE क्लास 10 की अंग्रेजी में न करें ये कॉमन गलतियां, तुरंत बंद कर दीजिए इन्हें करना

Read More
{}{}