trendingNow12762572
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

बिजनेस में है इंटरेस्ट? 12वीं के बाद करें ये 3 साल का कोर्स, लाखों में होगी सैलरी!

Career after 12th in Business: अगर आपका बिजनेस में इंटरेस्ट है और बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में जानें कैसे आप 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं. साथ ही इस कोर्स को करके करियर के क्या-क्या स्कोप हैं. 

बिजनेस में है इंटरेस्ट? 12वीं के बाद करें ये 3 साल का कोर्स, लाखों में होगी सैलरी!
Muskan Chaurasia|Updated: May 18, 2025, 08:30 AM IST
Share

Career Option in Business: एक बिजनेसमैन बनने या फिर किसी जगह बिजनेस डिपार्टमेंट में नौकरी करने के लिए आपको किसी भी सरकारी या निजी संस्थानों से इसको लेकर पढ़ाई करनी होगी. 12वीं कंप्लीट करने के बाद आप बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स (BBA) से ग्रेजुएशन कर सकते हैं. वहीं, 12वीं में आपके कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. 12वीं के नंबर और मेरिट के आधार पर भी कई संस्थान में आपको एडमिशन मिल सकता है.  

करें इस कोर्स में ग्रेजुएशन
ये कोर्स 3 साल का होता है, जिसमें आपको बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स 6 सेमेस्टर एग्जाम होते हैं, जिन्हें पास करना आपके लिए जरूरी है. इस डिग्री कोर्स के बाद आप चाहें तो एमबीए (MBA) कर सकते हैं. इस कोर्स को करके आप एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं. वहीं, लाखों में आपकी सलाना सैलरी भी हो सकती है.

12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करना होगा? जानें कैसे बनते हैं CA

इस पोस्ट पर मिल सकती है नौकरी
इन कोर्स को करके आप मार्केटिंग मैनेजर, सेल्स मैनेजर, बैंकिंग बीमा, डिजिटल मार्केटिंग या फिर खुद का भी एक बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा आप सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भी  कई सरकारी विभागों में काम कर सकते हैं. 

डिजिटल मार्केटिंग का करें कोर्स
आप चाहें तो ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स भी कर सकते हैं. मार्केट में वर्तमान समय में इस कोर्स की काफी ज्यादा डिमांड है. इस कोर्स को करके भी आप किसी कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर सकते हैं और लाखों की सैलरी कमा सकता हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब आदि. आप चाहे तो खुद के लिए भी सोशल मीडिया पर काम शुरू कर सकते हैं. 

GK: वो कौन सी चीज है जिसे जितना साफ करो उतना ही काला हो जाता है?

Read More
{}{}