trendingNow12796740
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

दिन में नौकरी और फिर 10-12 घंटे पढ़ाई! गाने सुनने का शौक, पढ़ें CA टॉपर किंजल की सक्सेस स्टोरी

Success Story: पढ़ें पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली किंजल अजमेरा की सफलता की कहानी, जिन्होंने पिता के  नक्शे कदम पर चलकर अपने सपने को पूरा किया. 

दिन में नौकरी और फिर 10-12 घंटे पढ़ाई! गाने सुनने का शौक, पढ़ें CA टॉपर किंजल की सक्सेस स्टोरी
Muskan Chaurasia|Updated: Jun 11, 2025, 09:30 PM IST
Share

CA Topper Kinjal Ajmera: चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. जब कोई छात्र इस परीक्षा को पास करता तो ये सिर्फ उसके लिए नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए गर्व की बात होती है. आज के इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं सीए टॉपर की सफलता की कहानी, जिन्होंने पिता के नक्शे कदम पर चलकर अपने सपने को पूरा किया. 

8वीं क्लास से बना लिया सीए बनने का मन
हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली किंजल अजमेरा की, जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी यानी सीए फाइनल परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस परीक्षा में उन्होंने कुल 493 यानी 82.17 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. बता दें,  किंजल के पिता भी पेशे से सीए हैं. हालांकि, उनके पैरेंट्स ने कभी इसको लेकर दबाव नहीं डाला था कि वो भी सीए बने, लेकिन किंजल अपने पिता को देखकर इंस्पायर हुई और सीए बनने की राह पर चल पड़ी. ये फैसला उन्होंने 8वीं क्लास में ही ले लिया था. 

UPSC Prelims 2025 Result Out: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट हुआ जारी, इस डॉयरेक्ट लिंक से पीडीएफ करें डाउनलोड

रोजाना 10 घंटे पढ़ाई
मीडिया इंटरव्यू में किंजल ने बताया कि साइंस में उनकी रुचि कम थी. इसलिए उन्होंने कॉमर्स से पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि वह सीए बनकर कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करना चाहती हैं. अपने इस सपने के लिए वह रोज सुबह 6 से 6.30 बजे तक उठ जाती थीं और उसके बाद पढ़ाई शुरू कर देती थीं. उन्होंने नौकरी के साथ सीए परीक्षा की तैयारी की. दिन में वह जॉब करती थी और उसके बाद रात को फिर  11-12 बजे तक पढ़ाई करती रहती थीं. 

थ्रिलर्स मूवीज और वेब सीरीज देखना है पसंद
किंजल ने आगे बताया कि उन्हें गाने सुनने का काफी शौक है. उन्हें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में गाने सुनना पसंद है. गाने सुनने से उनका माइंड फ्रेश हो जाता है. ऐसे में उनका पढ़ाई में मन लगने लगता है. इतना ही खाली समय में वह नेटफ्लिक्स पर थ्रिलर्स मूवीज और वेब सीरीज भी देखना पसंद करती हैं. 

Read More
{}{}