trendingNow12800807
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CA Success Story: बुखार में दिया CA एग्जाम, फिर भी आ गई दूसरी रैंक; जानें क्या थी तैयारी की स्ट्रैटजी?

CA Riya Kunjankumar Shah Success Story: चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा काफी कठिन होती है. पिछले साल सीए फाइनल की परीक्षा में रिया कुंजनकुमार शाह ने देश में दूसरा रैंक और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में AIR 46वीं हासिल की थी.  

CA रिया कुंजनकुमार शाह सक्सेस स्टोरी
CA रिया कुंजनकुमार शाह सक्सेस स्टोरी
Deepa Mishra|Updated: Jun 14, 2025, 06:30 PM IST
Share

CA Topper Riya Kunjankumar Shah Success Story: सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित किया जाता है. सीए की परीक्षा को 3 चरणों में आयोजित किया जाता है. जिसमें- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल शामिल होता है. पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा साल में दो बार मई और नवंबर में आयोजित की जाती थी, लेकिन नए नियम के मुताबिक, अब सीए फाइनल परीक्षा 2025 से साल में तीन बार आयोजित की जाएगी, जो जनवरी, मई और सितंबर में होगा. हर साल सीए की परीक्षा लाखों कैंडिडेट देते हैं, लेकिन सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की संख्या काफी कम होती है. ऐसे में चलिए हम आपको एक ऐसी सीए उम्मीदवार के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पिछले साल सीए फाइनल की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक दूसरा और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में AIR 46वीं हासिल की थी.
 
CA रिया कुंजनकुमार शाह 
हम बात कर रहे हैं रिया कुंजनकुमार शाह की, जो मूल रूप से अहमदाबाद की रहने वाली हैं. पिछले साल चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल की परीक्षा में रिया कुंजनकुमार शाह ने AIR दूसरा हासिल किया था. रिया ने सीए फाइनल की एग्जाम में 501 अंक के साथ 83.50 प्रतिशत हासिल किए थे. वहीं, सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में उन्होंने आल इंडिया रैंक 46वीं हासिल की थी. बता दें, रिया ने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से किया था. इंटरमीडिएट करने के बाद उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए बीकॉम ऑनर्स में दाखिला ले लिया था. 

GK Quiz: भूलकर भी न पिएं इस जानवर का दूध, तुरंत हो जाएंगे बेहोश

ऑनलाइन कोचिंग का लिया सहारा 
रिया सीए की तैयारी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए रोजाना 10 से 12 घंटे स्टडी किया करती थी. उन्होंने अपना डेली रूटीन बना रखा था, जिसमें मुताबिक ही वो उठने से लेकर सोने तक का दिनचर्या फॉलो किया करती थी. रिया रोजाना सुबह 4 बजे उठती थी और रात 8 बजे सो जाती थी. उनके माता-पिता और भाई का उन्हें पूरा सहयोग मिला. सीए की तैयारी के लिए रिया ने ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया था, लेकिन वो मुख्य रूप से रणनीति के तहत सेल्फ स्टडी पर ध्यान देती थी. इसी का परिणाम रहा कि उन्होंने साल 2024 में सीए की फाइनल एग्जाम में AIR दूसरा हासिल किया और टॉपर की सूची में अपना नाम शुमार किया. रिया का सपना कंसल्टिंग और इन्वेस्ट बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का है. बता दें, इस क्षेत्र में सीए की शुरुआती सैलरी 15 से 20 लाख रुपए सालाना होती है.

टीचर की बेटी बनी राष्ट्रपति की पहली महिला ADC, जानें कौन हैं यशस्वी सोलंकी?

Read More
{}{}