trendingNow12770269
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

बिना GATE एग्जाम दिए इस IIT में मिलेगा पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन! जानें कोर्स का नाम,फीस और एलिजिबिलिटी

Engineering Course For Post Graduation: अगर आप ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स की पढ़ाई के लिए बेस्ट इंजनियिरिंग कोर्स सर्च कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, IIT गांधीनगर से आप इंजीनियरिंग में मशीन लर्निंग में ई-मास्टर्स कर सकते हैं. 

बिना GATE एग्जाम दिए इस IIT में मिलेगा पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन! जानें कोर्स का नाम,फीस और एलिजिबिलिटी
Muskan Chaurasia|Updated: May 23, 2025, 04:55 PM IST
Share

Master's in Engineering: वैसे तो ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स की पढ़ाई के लिए आपको तमाम आईआईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) परीक्षा को पास करना होता है, लेकिन जिस कोर्स की बात आज हम इस खबर में कर रहे हैं, इसके लिए आपको गेट परीक्षा की जरुरत नहीं होगी. 

ई-मास्टर्स प्रोग्राम
दरअसल, आईआईटी, गांधीनगर ने एप्लिकेशन ऑफ मशीन लर्निंग इन इंजीनियरिंग में (Applications of Machine Learning in Engineering) एक नया ई-मास्टर्स प्रोग्राम शुरू किया है. इस कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य है कि अच्छे तरीके से इंजीनियरिंग डोमेन में मशीन लर्निंग के बारे में सिखाया जा सके. 

GATE की नहीं जरुरत
इस दो साल के कोर्स बड़े ही फ्लेक्सिबल तरीके से बनाया गया है. इस कोर्स में छात्र शाम को और वीकेंड पर ऑनलाइन लाइव सेशन को अटेंड कर सकते हैं. सबसे जरूरी बात कि बाकी तमाम पीजी कोर्स की तरह इस ई-मास्टर्स प्रोग्राम के लिए आपको GATE योग्यता की जरुरत नहीं होगी. आईआईटी, गांधीनगर का इस कोर्स को शुरू करने का मेन मकसद है वर्तमान समय में मशीन लर्निंग की बड़े-बड़े कंपनियों में डिमांड.  साथ ही इंडस्ट्री में इस वक्त मशीन लर्निंग में इनोवोटिव आइडिया कि काफी ज्यादा जरुरत है. ऐसे में इस कोर्स के जरिए ये गैप फील होगा और तकनीक-प्रेमी इंजीनियरों को भविष्य के लिए तैयार करना.

 GK Quiz: नाम के आगे ताला, नाम के पीछे चाबी, बताओ क्या?

जानें कौन ले सकता है एडमिशन?
इस कोर्स के एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीटेक/बीएस (4 वर्षीय), इंटीग्रेटेड एमएससी (5 वर्षीय), एमसीए/एमएससी/बीएस-एमएस (5 वर्षीय) की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कम से कम 55% अंक या 5.5 सीजीपीए होना चाहिए. साथ ही 12वीं में मैथ्स होना जरूरी है. 

कितनी है फीस?

  • प्रोग्राम की टोटल फीस- 9,30,000 रुपये

  • एप्लिकेशन फीस- 1,50,000 

  • रजिस्ट्रेशन फीस- 1,000 रुपये

  • ट्यूशन फीस- 7,80,000 (6 किस्त में इसे जमा किया जा सकता है)

कैसे करें अप्लाई  ?
अप्लाई करन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट sites.iitgn.ac.in/iitgnx/applications-of-machine-learning-in-engineering पर जाना होगा. यहां आप सारी डिटेल्स पढ़कर कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवदेन करने की लास्ट डेट 5 जून 2025 है. 

Read More
{}{}