trendingNow12820580
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Career Tips: क्लास में रहना है सबसे आगे? तो अभी अपना लें टॉपर बच्चों के ये 5 गुण

Topper Student Qualities: जो बच्चे क्लास में टॉप करते हैं, उनके अंदर कुछ खास गुण होते हैं. ऐसे में चलिए हम आपको उन गुणों के बारे में बताते हैं, जिसे अपनाने के बाद आप भी टॉपर बन सकते हैं.   

Career Tips: क्लास में रहना है सबसे आगे? तो अभी अपना लें टॉपर बच्चों के ये 5 गुण
Deepa Mishra|Updated: Jun 29, 2025, 07:46 PM IST
Share

Career Guidance For Students: स्कूल या कॉलेज जाने वाले बच्चों के क्लास में 2-4 छात्र ऐसे होते हैं, जो हमेशा टॉप करते हैं और सभी शिक्षकों के पसंदीदा होते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक छात्र हैं और अपने क्लास में टॉप करके गर्व महसूस करना चाहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं. चलिए आज हम आपको इस लेख में 5 ऐसे गुणों के बारे में बताते हैं, जो क्लास में टॉप करने वाले सभी स्टूडेंट्स के अंदर होता है और उन आदतों को अपनाने के बाद आप भी टॉपर की सूची में अपना नाम शुमार कर लेंगे. 

डिसिप्लिन और टाइम मैनेजमेंट
क्लास में हमेशा टॉप करने वाले छात्र अपने सभी कामों को समय से करने के साथ डिसिप्लिन होते हैं. अगर आप जीवन में कुछ अच्छा करना चाहते हैं, तो अपने सभी कामों के लिए एक समय निर्धारित करें और उसी के हिसाब से उस डेली करें. चाहें वो, पढ़ाई, खेलकूद, भोजन या फिर सोने हो. 

रेगुलर स्टडी 
सभी टॉपर्स में एक गुण सामान्य होता है, वो है रेगुलर स्टडी. अगर आप क्लास के साथ जीवन में टॉप करना चाहते हैं, तो एक दिन बहुत अधिक पढ़ने के बदले, प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ने की आदत अपने अंदर विकसित करें. इससे आपके दिमाग पर एग्जाम के समय पढ़ाई करने का लोड नहीं रहेगा और आप अच्छे अंक हासिल करेंगे.

सेल्फ मोटिवेशन
हर एक टॉपर के अंदर क्लास में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने का सेल्फ मोटिवेशन जरूर से होना चाहिए. इससे न सिर्फ पढ़ाई के प्रति छात्रों का इंटरेस्ट बना रहता है. सेल्फ मोटिवेशन छात्र को तय किए हुए लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता है.

नक्सलियों से लड़ते हुए जंगल में की तैयारी, UPSC में लहराया परचम; 871 रैंक पाकर बने..

शिक्षकों से बातचीत
टॉपर्स कभी भी अपने शिक्षकों से बातचीत करने, सवाल पूछने और मन की जिज्ञासा को उनके सामने रखने से झिझकते नहीं है. वो हमेशा अपने क्लास में एक्टिव रहते हैं और सभी तरह के एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. 

एक्टिविटी में भाग लेना
टॉपर बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अन्य एक्टिविटी में भी काफी एक्टिव रहते हैं. हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को दिखाने का उनके अंदर ललक होता है, जिस कारण वो हमेशा अन्य स्टूडेंट्स और शिक्षकों के गुड बुक में बने रहते हैं. उनसे प्रशंसा हासिल करने के साथ ज्ञान भी अर्जित करते हैं. 

भारत की किस सरकारी नौकरी में IAS से भी ज्यादा सैलरी होती है? यहां देखें लिस्ट

Read More
{}{}