trendingNow12762510
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करना होगा? जानें कैसे बनते हैं CA

CA Exam After 12th: चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना आसान नहीं है. इसकी परीक्षा देश की कठिन परिक्षाओं में से एक है. इस खबर में जानिए कैसे आप 12वीं के बाद सीए बनने की तैयारी कर सकते हैं.  

12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए क्या करना होगा? जानें कैसे बनते हैं CA
Muskan Chaurasia|Updated: May 18, 2025, 07:28 AM IST
Share

How to Become Chartered Accountant: 12वीं के तमाम स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाना शुरू कर देते हैं. कई अपने पढ़ाई को लेकर पहले से ही जानकारी हासिल कर लेते हैं. हालांकि, कुछ किन्ही कारणों से कोर्स को लेकर सारी जानकारी इक्ठ्ठा नहीं कर पाते हैं और परेशाना हो जाते हैं. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं सीए से जुड़ी सारी डिटेल्स जिससे आपको कुछ मदद मिल सकती है. 

सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट. सीए परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसे पास करने में लोगों को कई साल भी लग जाते हैं, तो कुछ पहले ही प्रयास में एग्जाम क्लियर कर लेते हैं. ऐसे में अगर आप 12वीं के बाद सीए बनने की सोच रहे हैं तो बता दें, 12वीं के बाद सीए बनने के लिए आमतौर पर 4 से 5 साल लगते हैं और ऐसा तब ही संभव हो पाएगा. जब आप सभी लेवल की परीक्षाओं को अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेगें.

GK: वो कौन सी चीज है जिसे जितना साफ करो उतना ही काला हो जाता है?

सीए परीक्षा का कोर्स कई भागों में बंटा हुआ है-

  • 12वीं के बाद आपको सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको 4 महीने की पढ़ाई करनी होगी. 

  • इसकी परीक्षा मई या नवंबर में होती है. 

  • इसके रिजल्ट के आधार पर ही आपका अगले स्तर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा. 

  • फाउंडेशन पास करने के बाद आपको सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा और 8 महीने की पढ़ाई करनी होगी और परीक्षा देनी होगी. 

  • अगर आप दोनों ग्रुप एक साथ पास करते हैं तो 9 से 10 महीने में ये पूरा किया जा सकता है. 

  • इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद आपको 3 साल की अनिवार्य प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करनी होगी. इस दौरान आप सीए फाइनल की तैयारी भी कर सकते हैं. 

  • आर्टिकलशिप के साथ-साथ छात्र को GMCS और ITT जैसे कोर्स भी पूरे करने होते हैं.

  • आखिरी में सीए फाइनल परीक्षा देनी होती है. आर्टिकलशिप के आखिरी 6 महीने में आप ये परीक्षा दे सकते है. 

  • फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए 6 से 12 महीने तक का समय लग सकता है. 

  • वहीं, सीए फाइनल परीक्षा के रिजल्ट और  ICAI मेंबरशिप प्रक्रिया में 1-2 महीने एक्सट्रा समय लग  सकता है.

सीए बनने के लिए कैसे तैयारी करें? 

  • 12वीं के बाद सीए परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन किसी के लिए नामुमकिन नहीं है. अगर सही दिशा में मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है. 

  • सीए कोर्स तीन लेवल में होता है. यह कोर्स आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा संचालित होता है. 

  • सीए फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी कम से कम 12वीं में 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. 

  • सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आपको ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन साल में दो बार (मई और नवंबर सत्र) किया जा सकता है.

  • सीए बनने के लिए आपके पास ICAI का स्टडी मटीरियल होना चाहिए, ये सबसे जरूरी है. 

  • इसके अलावा आप कोचिंग भी इसके लिए ज्वाइन कर सकते हैं. इससे आपको काफी मदद मिल सकती है. 

सीए बनने के लिए ये है जरूरी

सीए बनने के लिए आपकी अकाउंटिंग और मैथ्स पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए. इसके अलावा आपकी लिखने की प्रैक्टिस अच्छी होनी चाहिए. वहीं, सबसे जरूरी है कि आप नियमित 7-8 घंटे तक हर दिन पढ़ाई करें.

Read More
{}{}