trendingNow12847254
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

खेलते हैं ऑनलाइन गेम? तो खेल के साथ-साथ बनाएं Gaming की दुनिया में करियर, करें ये बेस्ट कोर्स

Career in Gaming: अगर आप ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं तो खेल के साथ-साथ इसमें करियर के भी अच्छे ऑप्शन है. जानें कैसे Gaming की दुनिया में करियर बना सकते हैं. 

खेलते हैं ऑनलाइन गेम? तो खेल के साथ-साथ बनाएं Gaming की दुनिया में करियर, करें ये बेस्ट कोर्स
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 19, 2025, 11:45 PM IST
Share

Career in Gaming Industry: डिजिटल दुनिया में आज हर चीज ऑनलाइन हो गई है. वहीं, गेमिंग इंडस्ट्री भी काफी तेजी से हर तरफ छाई हुई है. ऐसे में अगर आप गेमिंग की दुनिया में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.चलिए आपको बताते हैं इसके लिए आपको कौन से कोर्स करने होंग और क्या-क्या करियर ऑप्शन है.   

गेमिंग इंडस्ट्री ने आज के समय में कई रास्ते खोल दिए हैं. इसके लिए कोई भी सीख कर काम कर सकता है. चाहे आप किसी भी फील्ड से हों, अगर आपके अंदर टेक्नोलॉजी की समझ, क्रिएटिवी और गेम खेलने के शौकीन हैं, तो इसमें करियर बना सकते हैं. 

हादसे ने छीन लिया पैर! लेकिन हौसले बुलंद, जानें कौन हैं एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी?

कर सकते हैं ये कोर्स 
आप चाहे तो गेमिंग के लिए कुछ शॉर्ट-टर्म कोर्स कर सकते हैं. जैसे- 3D एनिमेशन, गेम डेवलपमेंट या फिर डिजाइनिंग जैसे कोर्. ये कोर्स 3 से लेकर 12 महीने के होते हैं. इन्हें आप आसानी से किसी भी शहर में कर सकते हैं क्योंकि ये काफी ज्यादा डिमांडिंग कोर्स है. कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट इन कोर्स को कराते हैं.

करें ये डिग्री कोर्स
आप चाहे तो गेमिंग के लिए डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं. आप 12वीं के बाद इन कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

  • B.A. in Animation and Multimedia: इस कोर्स में कहानी सुनाने, एनिमेशन करना, कॉन्सेप्ट आर्ट, 3D मॉडलिंग आदि सहित कई चीजों के बारें में जानकारी दी जाएगी.  

  • B.Tech in Gaming Technology: इसमें इंजीनियरिंग के साथ-साथ आपको गेमिंग लॉजिक और ग्राफिक्स प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है.

  • B.Sc in Game Design and Development: ये कोर्स भी काफी क्रिएटिव है. इस कोर्स में आपको गेम डिजाइनिंग के साथ टेक्नोलॉजी की भी बारिकीयां सीखने को मिलेगी. 

  • BBA in Esports Management: वहीं, अगर आपको बिजनेस और मैनेजमेंट में दिलचस्पी है, तो यह कोर्स ईस्पोर्ट्स इवेंट मैनेजमेंट और गेमिंग की जानकारी देता है.

पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते
ग्रेजुएशन के बाद आप चाहे तो M.Tech, M.Sc या फिर एम.ए. इन गेम डेवलपमेंट (Game Development) या कंप्यूटर ग्राफिक्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद गेमिंग से जुड़ी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें शुरुआती दौर में आपको 15,000 से 25,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. 

DSP Rishika Singh कौन हैं? कांवड़ियों के पैर दबाते हुए का वीडियो को रहा वायरल, अखिलेश यादव ने भी की तारीफ

Read More
{}{}