trendingNow12818741
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Career Tips: कॉलेज फॉर्म भरते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना!

Form Filling Tips: अधिकांश छात्र फॉर्म भरते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिस कारण उन्हें आगे चलकर समस्या होती है. ऐसे में चलिए हम आपको फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताते हैं. 

Career Tips: कॉलेज फॉर्म भरते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना!
Deepa Mishra|Updated: Jun 27, 2025, 09:43 PM IST
Share

College Form Filling Tips: कॉलेज फॉर्म भरते समय अधिकांश छात्र सामान्य रूप से कुछ गलतियां कर देते हैं, जिससे उन्हें आगे चलकर काफी परेशानी होती है. ऐसे में अगर आप भी एक कॉलेज छात्र हैं, तो ये जानकारी आपके लिए हैं. चलिए हम आपको इस लेख में फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए इसके बारे में बताते हैं. 

व्यक्तिगत जानकारी
कॉलेज फॉर्म भरते समय अपना और अपने माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि जानकारी सही-सही भरने की कोशिश करें.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
छात्र को फॉर्म में अपना एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सत्र वर्ष के अनुसार सही-सही सीक्वेंस में लिखना चाहिए. इसी के साथ 10वीं, 12वीं, आदि सर्टिफिकेट्स को बताए गए फॉर्मेट में ही अपलोड करना चाहिए. 

डाक्यूमेंट्स
फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स, जैसे- फोटो, सिग्नेचर और सर्टिफिकेट्स को सही फॉर्मेट और साइड में अपलोड करना चाहिए. 

लास्ट डेट 
छात्र अपने कॉलेज फॉर्म को निर्धारित लास्ट डेट से पहले सही तरीके से भरने के साथ जमा कर दें, ताकि आपको अंतिम तिथि की हड़बड़ी और सर्वर डाउन होने जैसी समस्या न झेलनी पड़े, क्योंकि ज्यादातर छात्र लास्ट डेट ही फॉर्म भरते हैं. 

पेमेंट
फॉर्म को भरते समय भाषा का चयन अपने अनुसार करें और पेमेंट के शुल्क को सही तरीके से समय रहते कर दें, क्योंकि पेमेंट किए बगैर आपका फॉर्म जमा नहीं होगा. 

क्यों गोल होती हैं हवाई जहाज की खिड़कियां? यहां जानें दिलचस्प की वजह

ध्यान दें, फॉर्म भरने से पहले छात्र दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, उसके बाद ही उसे स्पष्ट रूप से भरे. फॉर्म को जमा करने से पहले सभी जानकारी को दोबारा एक बार जांच लें. वहीं, फॉर्म जमा करने के बाद, उसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए याद से जरूर निकालें. 

देश की सेवा का ऐसा जज्बा,UPSC CAPF में लहराया परचम,5वीं रैंक हासिल कर बने स्टेट टॉपर

Read More
{}{}