Career Tips: जैसे-जैसे समय बदल रहा है, उसी प्रकार से करियर ऑप्शन और जॉब ऑपर्च्युनिटी में भी बदलाव हो रहा है. सामाजिक परिवर्तन, टेक्निकल डेवलपमेंट और आर्थिक परिस्थितियों में बदलाव होने के कारण कुछ क्षेत्र में नौकरियां कम हो रही है. जबकि, कुछ क्षेत्रों में नौकरियों की चांसेस बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप एक छात्र है और ऐसे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, जिसमें अच्छी सैलरी वाले जॉब मिलने की चांसेस ज्यादा हो और वो ग्रोइंग फील्ड हो, तो इन 5 तरह के कोर्स को करने से बचें.
BA, MA
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) और मास्टर्स ऑफ आर्ट्स (MA) ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है. इस कोर्स में छात्रों को कला, सामाजिक विज्ञान, इतिहास, राजनीति, साहित्य, आदि क्षेत्रों के बारे में पढ़ाया जाता है. एक समय था जब बीए और एमए की डिग्री वाले छात्रों का जॉब मार्केट में काफी डिमांड था. उनके लिए नौकरियों के अच्छे अवसर थे, लेकिन आज के डेवलपिंग वर्ल्ड में इस कोर्स को करने वाले छात्रों को नौकरी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
कुछ इंजीनियरिंग कोर्सेज, जैसे कि सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के पास भी नौकरी के सीमित अवसर हो सकते हैं. हालांकि, इंजीनियरिंग के ये कोर्स काफी पॉपुलर रहे हैं, लेकिन बदलती तकनीक के कारण छात्रों को नौकरी पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन
आज के समय में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल करना भी जॉब के नजरिए से चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, क्योंकि यह क्षेत्र तेजी से डिजिटल हो रहा है और पारंपरिक पत्रकारिता के तरीके में भी बदलाव हो रहा है. इस क्षेत्र में अच्छी पैकेज वाली जॉब हासिल करने के लिए एक छात्र में डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट,कंटेंट क्रिएशन जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करना फायदेमंद हो सकता है.
बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)
बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) भी उन कोर्स में से ही एक है, जिसका जॉब मार्केट छोटा हो रहा है. जो छात्र ये कोर्स करते हैं, उन्हें नौकरी के बाजार में कंपटीशन होने के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), कंपनी सचिव (CS) या अन्य डिप्लोमा या डिग्री हासिल करने की आवश्यकता हो सकती है.
ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई
डिप्लोमा कोर्सेज
इसके साथ ही कुछ डिप्लोमा कोर्सेज, जैसे कि होटल मैनेजमेंट या टूरिज्म में नौकरी के अवसर सीमित हो सकते हैं. इसलिए जब भी आप किसी कोर्स को करने का मन बनाए, उसके जॉब मार्केट के बारे में बेहतर तरीके से रिसर्च कर लें.
ध्यान दें, एक छात्र को सिर्फ डिग्री हासिल करने या दूसरे की बातों में आकर कोई भी कोर्स नहीं करना चाहिए. उन्हें अपने कोर्स का चयन रुचि, कौशल और जॉब ऑपर्च्युनिटी के अवसर को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए. किसी भी कोर्स को करने से पहले एक छात्र को उसके बारे में पूर्ण रूप से रिसर्च कर लेना चाहिए.
वह कौन सी चीज है, जो जितनी अधिक आपके पास होगी, उतनी ही कम दिखाई देती है?