Resume Making Tips: सीवी यानी करिकुलम विटे (Curriculum Vitae) एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें एक व्यक्ति के एकेडमिक और प्रोफेशनल करियर के बारे में मोटे तौर पर पूरी जानकारी होती है. किसी भी क्षेत्र के प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए एक व्यक्ति के पास इंप्रेसिव सीवी का होना बहुत जरूरी होता है. इससे इंटरव्यू लेने वाला के सामने न सिर्फ उसका इंप्रेशन अच्छा पड़ता है. बल्कि, नौकरी मिलने में भी आसानी होती है. आपके शॉर्टलिस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए अगर आप पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रोफेशनल लाइफ में कदम रखने जा रहे हैं, तो आपको सीवी का महत्व पता होना बहुत जरूरी है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं, साथ ही इसे बनाते समय ध्यान रखने वाली बातों के बारे में भी जानकारी देते हैं.
सीवी में होती हैं ये जानकारी-
किसी भी सीवी में मुख्य रूप से व्यक्ति के बारे में उसके पढ़ाई से लेकर करंट डेट तक के स्किल्स और अनुभव के बारे में जानकारी मौजूद होती है.
कॉन्टैक्ट जानकारी- नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल, आदि.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- स्कूलिंग, कॉलेज, डिग्री, संस्थान, आदि.
अनुभव- इंटर्नशिप, नौकरी, संस्था, अवधि, पोस्ट, जिम्मेदारियां, अचीवमेंट, आदि.
स्किल्स
भाषाओं पर पकड़
हॉबी
पुरस्कार और सम्मान
Study Tips: एग्जाम से पहले बढ़ानी है लिखने की स्पीड, डेली फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स
सीवी बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान-
किसी भी पोस्ट पर हाइरिंग के लिए एक संस्था कम रिसोर्स में बेस्ट कैंडिडेट की तलाश करता है. कैंडिडेट को सेलेक्ट करते समय कंपनी सबसे पहले उसके सीवी को देखते हैं, जिससे उन्हें कैंडिडेट के स्किल्स और अनुभव के बारे में जानकारी मिलती है. उसी आधार पर कैंडिडेट को अन्य के तुलना में शॉर्टलिस्ट भी किया जाता है. इसलिए सीवी बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.
सीवी बनाते समय उसमें संपर्क जानकारी के साथ एकेडमिक क्वालिफिकेशन, प्रोफेशनल हिस्ट्री, सहित सभी अनुभव, स्किल्स और उपल्बधि के बारे में जानकारी ध्यान से डालें.
सीवी में सभी जानकारी शॉर्ट फॉर्म में सटीक रूप ले डालें, उसे ज्यादा लंबा न खींचें.
सीवी में अपनी स्किल्स और स्पेशलिटी को जरूर से डालें.
कभी भी सीवी में स्पेलिंग मिस्टेक न करें, इससे बहुत बुरा इंप्रेशन पड़ता है.
सीवी में गलत जानकारी न डालें.
बिना हाथों के बदली किस्मत, इस लड़की ने पैरों से दिए 10वीं के एग्जाम, ऐसे रचा इतिहास