CBSE Compartment Result 2025 Kab Aayega: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं कंपार्टंमेंट परीक्षा (CBSE Class 12th Compartment Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वहीं, अब 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही सीबीएसई 10वीं कंपार्टंमेंट के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से तारीख की कोई घोषणा नहीं गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in समय-समय पर चेक करते रहें.
जानकारी के लिए बता दें, कि कभी-कभार रिजल्ट जारी होने पर ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान ना हो. वेबसाइट के अलावा छात्र उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए आपके पास रोल नंबर और एडमिट कार्ड होना जरूरी है.
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे 13 मई 2025 को घोषित हुए थे. कक्षा 10वीं कुल 23,85,079 छात्रों मे रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 23,71,929 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, 22,21,636 छात्र एग्जाम में पास हुए. कंपार्टमेंट परीक्षा की बात करें तो बोर्ड ने कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई, 2025 को आयोजित की थी, जिसके नतीजे अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं.
जुनून हो तो उम्र नहीं बनती रुकावट! रिटायरमेंट की एज में रचा इतिहास; 63 की आयु में बने PhD होल्डर
कैसे करें 10वीं कंपार्टंमेंट एग्जाम रिजल्ट चेक?
सीबीएसई 10वीं कक्षा कंपार्टंमेंट एग्जाम के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं.
ऐसे में रिजल्ट जारी होने पर आपको सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है.
होमपेज पर आपको CBSE Class 10th Supplementary Result 2025 के लिंक मिल जाएगी.
अब आप इसपर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स जैसे- रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ लिखकर सबमिट करें.
ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.