CBSE Class 10th Compartment Result 2025 Out: मंगलवार को सीबीएसई ने कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in जाकर इसे चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर और एडमिट कार्ड की जरूरत होगी.
बता दें, सीबीएसई कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 1,43,648 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, एग्जाम में सिर्फ 1,38,898 स्टूडेंट्ड ही शामिल हुई. इनमें से 67,620 छात्रों ने ही इस परीक्षा को पास किया. ऐसे में कुछ पास प्रतिशत 48.68 रहा. वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 51.04 रहा तो लड़कों का 47.41 प्रतिशत रहा.
कैसे करें 10वीं कंपार्टंमेंट एग्जाम रिजल्ट चेक?
सीबीएसई 10वीं कक्षा कंपार्टंमेंट एग्जाम के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आपको CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है.
होमपेज पर आपको CBSE Class 10th Supplementary Result 2025 के लिंक शो हो जाएगी.
अब आप इसपर क्लिक करें और रोल नंबर, एडमिट कार्ड मंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखकर सबमिट करें.
ऐसा करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर खुल जाएगा.
आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
Trending GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने के बाद भी आपकी नहीं होती?
अपडेट जारी है...