CBSE Single Girl Child Scholarship: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. यह बदलाव नए आवेदनों और पिछले साल के नवीनीकरण (Renewal) दोनों के लिए लागू है.
नया कार्यक्रम
1. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 (नया आवेदन):
- आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 8 फरवरी 2025
- स्कूल द्वारा आवेदन के वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख: 15 फरवरी 2025
2. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2023 (2024 के लिए नवीनीकरण):
- आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 8 फरवरी 2025
- स्कूल द्वारा आवेदन के वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख: 15 फरवरी 2025
स्कॉलरशिप की मुख्य बातें
- राशि: 500 रुपये प्रति माह
- बैंक डिटेल्स: बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, RTGS/NEFT कोड, IFSC कोड, और बैंक शाखा का पता अनिवार्य है.
- वेरिफिकेशन: आवेदन पर हस्ताक्षर और स्कूल द्वारा वेरिफिकेशन आवश्यक है. बिना हस्ताक्षर वाले फॉर्म खारिज कर दिए जाएंगे.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
1. कक्षा 11 की मार्कशीट की वेरिफाइड कॉपी
2. छात्रा के बैंक अकाउंट से जुड़ा आधार कार्ड
3. बैंक पासबुक या कैंसिल किए हुए चेक की वेरिफाइड कॉपी
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 (नया आवेदन):
- 2024 में कक्षा 10वीं पूरी की हो और CBSE से मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ रही हो.
2. सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2023 (नवीनीकरण):
- 2023 में प्राप्त स्कॉलरशिप का नवीनीकरण कर रही हो.
3. सिंगल गर्ल चाइल्ड: छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.
4. मार्क्स: कक्षा 10वीं की CBSE परीक्षा में मिनिमम 60% अंक.
ट्यूशन फीस
- कक्षा 10वीं में ट्यूशन फीस 1,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए 10% वार्षिक वृद्धि मान्य है.
- NRI छात्रों के लिए विदेशी स्कूलों में फीस सीमा 6,000 रुपये प्रति माह है.
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक होना चाहिए.
आवेदन प्रक्रिया
1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. "सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG" का विकल्प चुनें.
3. नए आवेदन या नवीनीकरण लिंक पर क्लिक करें.
4. अब फॉर्म भरें, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और उसे सबमिट करें.
5. फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें.