trendingNow12814423
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

Chanakya Success Tips: अगर जीवन में होना चाहते हैं सफल, अभी छोड़ दें ये 5 बुरी आदतें, कामयाबी चूमेगी आपके कदम!

Chanakya Niti For Success: अगर आप जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको कुछ बुरी आदतों को छोड़ना होगा, जो आपके सफलता के मार्ग में बाधा बन सकती है.   

Chanakya Success Tips: अगर जीवन में होना चाहते हैं सफल, अभी छोड़ दें ये 5 बुरी आदतें, कामयाबी चूमेगी आपके कदम!
Deepa Mishra|Updated: Jun 24, 2025, 05:10 PM IST
Share

Acharya Chanakya Success Tips: आचार्य चाणक्य जिन्हें 20वीं सदी के सबसे विद्वान व्यक्तियों में गिना जाता हैं, वो कौटिल्य और विष्णुगुप्त के नाम से भी जाने जाते हैं. मौर्य साम्राज्य के संस्थापक आचार्य चाणक्य ने अपने जीवनकाल में नीति शास्त्र की रचना थी, जिसमें उन्होंने जीवन के अलग-अलग पहलू के साथ सफलता हासिल करने के मूल मंत्र के बारे में बताया था. अगर आप अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य के मुताबिक, आपको सबसे पहले कुछ बुरी आदतों को त्यागना होगा. चलिए हम आपको इस लेख में उन आदतों के बारे में बताते हैं. 

आलस छोड़ो
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को सफलता हासिल करना है, तो उसे सबसे पहले अपने अंदर के आलस को त्यागना होगा. आलस एक ऐसी बुरी बला है, जो किसी भी व्यक्ति को उसके सफलता के मार्ग में आगे बढ़ने से रोकता है. इसलिए आप अपने अंदर के आलस को त्याग हर दिन लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम करें. 

घमंड का न पड़ने दें साया
अगर आपके अंदर छोटी सी उपलब्धि हासिल करने या फिर किसी से बेहतर करने के बाद घमंड आने लगती है, तो समझ जाइए सफलता आपसे दूर जा रही है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक, एक अभिमानी व्यक्ति भले ही सफलता हासिल कर लें, लेकिन वो अपने कर्मों के कारण उसे खो देता है. इसलिए जीवन में सफल होने के लिए अपनी इस आदत को छोड़ दें. 

लालच से बनाए दूरी
एक व्यक्ति का स्वभाव होता है कि उसके पास जो है, वो उससे बेहतर पाने की इच्छा रखता है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है, लेकिन जब इंसान की फितरत बिना मेहनत किए सफलता हासिल करने की हो जाए. तब वो लालच कहलाता है. इसलिए एक व्यक्ति को उसी चीज की लालसा करनी चाहिए, जिसे वो मेहनत के बलबूते हासिल कर सकें. जो लोग बिना मेहनत किए सफलता हासिल करना चाहते हैं, वो जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. 

SBI: स्टेट बैंक में सरकारी नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक कर लीजिए पूरी डिटेल

झूठ बोलना बंद करें
कुछ लोगों में झूठ बोलने की बहुत गंदी आदत होती है. ऐसे लोग भले ही कुछ समय के लिए मान-सम्मान हासिल कर लें, लेकिन जब उनकी हकीकत सामने आती है, ये कहीं के नहीं रहते. लोग ऐसे लोगों से दूरी बना लेते हैं. अक्सर झूठ बोलने वाले लोग अकेले रह जाते हैं, क्योंकि ये भरोसा के पात्र नहीं होते हैं. 

दिखावा करने से बचें
आचार्य के मुताबिक, जिन लोगों में दिखावा करने की आदत होती है, वो अपने वास्तविक जीवन से दूर होते हैं. ऐसे लोगों की आदत होती है कि वो छोटी-छोटी सफलता का भी सभी के सामने बखान करते हैं. उसे बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं, जिस कारण ये लोगों के बीच हंसी के पात्र बने रहते हैं. ऐसे लोगों को सफलता मिलना मुश्किल होता है. 

GK Quiz: किस जानवर की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती है?

Read More
{}{}