IIT Madras Olympiad Admissions: ट्रेडिशनल एडमिशन प्रोसेस से एक बड़े बदलाव में, IIT कानपुर और IIT मद्रास ने 2025-26 एकेडमिक ईयर से शुरू होने वाले इंटरनेशनल ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर ग्रेजुएट लेवल पर एडमिशन के लिए नए रास्ते खोले हैं. इस कदम का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को इन प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए एक ऑप्सनल रास्ता प्रदान करना है, जो बहुत ही कंपटीटिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) से अलग हो.
IIT कानपुर की ओलंपियाड-बेसड एडमिशन पहल
IIT कानपुर खास क्षेत्रों में इंटरनेशनल ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डायरेक्ट एडमिशन दे रहा है. इन क्षेत्रों में बायोलॉजिकल साइंस और बायो इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक साइंस और गणित और स्टेटिस्टिक्स शामिल हैं. यह नई पहल IIT कानपुर को IIT गांधीनगर, IIT बॉम्बे, IISc और IISER जैसे अन्य टॉप संस्थानों के साथ जोड़ती है, जिन्होंने पहले ही ओलंपियाड-बेस्ड एडमिशन रूट शुरू कर दिए हैं.
IIT कानपुर के लिए पात्रता मानदंड
इस रास्ते के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:
उनकी आयु JEE (एडवांस्ड) उम्मीदवारों के समान होनी चाहिए.
उन्होंने एडमिशन के साल या पिछले साल में पहली बार अपनी कक्षा XII की परीक्षा (या समकक्ष) दी हो.
उम्मीदवारों ने कक्षा XII में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की पढ़ाई की हो.
उन्होंने उस सब्जेक्ट के लिए संबंधित ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया हो जिसके लिए वे आवेदन कर रहे हैं.
आवेदकों को पहले JoSAA के माध्यम से किसी भी IIT में प्रवेश नहीं दिया गया हो, न ही उनका IIT प्रवेश रद्द किया गया हो.
IIT कानपुर में एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया दो फेज में होगी
प्रारंभिक स्क्रीनिंग: प्रत्येक डिपार्टमेंट ओलंपियाड रैंकिंग की समीक्षा करेगा और उसी के मुताबिक कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करेगा.
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी, और रिजल्ट के आधार पर एक इंटरव्यू आयोजित किया जा सकता है. अकादमिक मामलों के डीन के नेतृत्व में एक चयन समिति उपलब्ध सीटों को भरने के लिए एक सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी.
IIT मद्रास और ScOpE रूट
इसी तरह, IIT मद्रास ने साइंस ओलंपियाड एक्सीलेंस स्कीम (ScOpE) शुरू की है, जो JEE एडवांस्ड को दरकिनार करते हुए टॉप प्रदर्शन करने वाले ओलंपियाड स्टूडेंट्स को डायरेक्ट एडमिशन प्रदान करती है. ScOpE स्कीम के तहत, हर ग्रेजुएट प्रोग्राम में दो सुपरन्यूमेरी सीटें उपलब्ध होंगी, जिनमें से एक महिला आवेदकों के लिए रिजर्व होगी. यह पहल 2025-26 एकेडमिक ईयर से भी शुरू होती है.
Success Story: 35 लाख की नौकरी छोड़कर फर्स्ट अटेंप्ट में क्लियर किया UPSC, अब हैं…
IIT मद्रास में ScOpE प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड
IIT मद्रास में ScOpE रूट के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को:
भारतीय नागरिक या भारत के विदेशी नागरिक (OCI)/ भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) होने चाहिए, जिन्होंने 4 मार्च, 2021 से पहले अपना OCI/ PIO कार्ड प्राप्त किया हो.
ये नए एडमिशन रूट साइंस और मैथ्स में टेलेंट को पहचानने और रिवार्ड करने की दिशा में अहम कदम हैं, जो स्टूडेंट्स को भारत के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल होने के लिए ज्यादा मौके प्रदान करते हैं.
आपने भी दिया था रेलवे में सरकारी नौकरी का एग्जाम? डाउनलोड कर लीजिए आंसर की और रिस्पॉन्स सीट