trendingNow12718860
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

गर्मी की छुट्टियों को ऐसे करें Utilize, मौज-मस्ती के साथ बच्चों को सिखाएं ये सारी चीजें

School Holidays: गर्मी की छुट्टी शुरू होने वाली है. इस दौरान आपको अपने बच्चों को मौज-मस्ती के साथ कई सारी और एक्टिविटी भी सिखानी चाहिए. 

गर्मी की छुट्टियों को ऐसे करें Utilize, मौज-मस्ती के साथ बच्चों को सिखाएं ये सारी चीजें
Muskan Chaurasia|Updated: Apr 16, 2025, 12:39 PM IST
Share

How to Utilize Summer Vacation: देश के सभी राज्यों के तमाम स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी शुरू होने वाली है. ऐसे में सभी बच्चे मौज-मस्ती में लग जाते हैं. हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान सिर्फ मौज मस्ती के साथ बच्चों को और भी कई सारी चीजें सिखनी चाहिए. इससे समय का सही सदुपयोग होगा. आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ कई सारी चीजें बढ़ गई हैं जो बच्चों को खाली समय में सीख लेना चाहिए. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि क्या-क्या चीजें या आदतें आप अपने बच्चों को इन छुट्टियों के दौरान सिखा सकते हैं. 

1. गर्मियों की छुट्टी में आप बच्चों को स्वीमिंग सिखा सकते हैं. इससे बच्चे की फिटनेस भी अच्छी रहेगी. साथ ही एक नई स्किल्स जुड़ जाएगी. ये सीख कर आप अपने बच्चे को आगे किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी भेज सकते हैं. 

2. अगर बच्चे का किसी खास चीजों में मन लगता हो जैसे-डांस, गिटार बजाना, कंम्प्यूटर, टाइपिंग, एडिटिंग, मेहंदी, मेकअप, ढोलक, पेंटिंग, आर्ट एंड क्रॉफ्ट आदि तो आप बच्चे का नाम जरूर किसी संबंधित संस्थान में 1 से 2 महीने के लिए लिखवाएं. 
 
3. सबसे महत्वपूर्ण चीज जो पैरेंट्स को करना चाहिए. वो ये कि आप बच्चों को अनुशासन की आदत डलवाएं. आप एक संतुलित टाइम टेबल बनाए और उसके अनुसार ही अपने बच्चे को उसे फॉलो करने की सीख दें. 

 भारतीय सेना में थे पिता! बेटी ने UPSC क्रैक कर और बढ़ाया मान, पढ़ें स्वाति शर्मा की सफलता की कहानी

4. बच्चों को इतिहास की बुक लाकर दें या खुद ऐसी वीडियो बच्चों को दिखाएं, जिसमें इतिहास के बारें में जानकारी हो. इससे बच्चों में देश के इतिहास को लेकर जानकारी बढ़ेगी, जो शायद उन्हें स्कूलों में भी नहीं मिल पाएगी. 

5. वहीं, मोबाइल या टैबलेट पर सिर्फ गेम ना खेलने दे. बल्कि उसपर एडिटिंग और कोडिंग जैसे ऑनलाइन कोर्स करवाएं. ये आने वाले समय में बच्चों के लिए काफी फाएदमेंद होगा. 

6. साथ ही बच्चों को हर दिन योग करने की आदात डलवाएं और इस आदात को स्कूल के साथ लगातार जारी रखें.  इससे बच्चों की सेहत अच्छी रहेगी और आगे समय के साथ उन्हें किसी काम को करने में आलास भी महसूस नहीं होगा. 

Read More
{}{}