trendingNow12862889
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ बड़ी पहल, छात्रों के लिए देश का पहला एंटी-ड्रग कोर्स किया लॉन्च!

Punjab Anti-Drug Curriculum For Students: पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ एक नई पहल की है. देश में पहली बार छात्रों के लिए एविडेंस-बेस्ड एंटी-ड्रग करिकुलम लॉन्च किया गया है. 

पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ बड़ी पहल, छात्रों के लिए देश का पहला एंटी-ड्रग कोर्स किया लॉन्च!
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 31, 2025, 10:45 PM IST
Share
  1. India First Evidence Based Anti-Drug Curriculum: पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ एक नई और अच्छी पहल की है. देश में पहली बार छात्रों के लिए एविडेंस-बेस्ड एंटी-ड्रग करिकुलम लॉन्च (Evidence Based Anti-Drug Curriculum) किया गया है. इसकी शुरुआत कल यानी 1 अगस्त को फाजिल्का के अरनीवाला में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann ) करेंगे. 
  2. कैसा हुआ तैयार ? इस कोर्स के जरिए कक्षा 9 से 12 तक के 3,658 स्कूलों में लगभग 8 लाख छात्रों को नशे से जुड़ी जागरूकता दी जाएगी. 6,500 से अधिक टीचर्स को इस कोर्स को पढ़ाएंगे. जानकारी के अनुसार, इस कोर्स को नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी की संस्था J-PAL और शीर्ष बिहेवियरल साइंटिस्ट्स की मदद से तैयार किया गया है. 
  3. कैसे होगी पढ़ाई ? कुल 27 हफ्ते इस प्रोग्राम को हर दो सप्ताह में 35 मिनट के लिए पढ़ाया जाएगा, जो एक इंटरैक्टिव क्लास होगी, जिसमें डाक्यूमेंट्री, क्विज़, पोस्टर और ग्रुप एक्टिविटी के जरिए छात्रों को ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. ये भी पढ़ें- ना स्मार्टफोन, ना इंटरनेट; आदिवासी छात्र ने पहले प्रयास में पास की NEET UG, बना MBBS करने वाला पहला लड़का!
  4. वहीं, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, नशे के खिलाफ लड़ाई थानों से नहीं, बल्कि कक्षाओं से शुरू होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तक 23,000 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 1,000 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की गई है. साथ ही अपराधियों की संपत्तियां भी जब्त की गई हैं, जो पंजाब के युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचाने के लिए सरकार की समर्पण को दर्शाता है. ये भी पढ़ें- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस..किसी भी विषय से हों 12वीं पास, कर लें ये बेस्ट डिप्लोमा कोर्स; करियर हो जाएगा सेट
Read More
{}{}