CSIR NET 2024: परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR), जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CSIR NET 2024 के दिसंबर सेशन के रिजल्ट जारी करेगी. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपनी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट, यानी csirnet.nta.ac.in, पर रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट के साथ ही, CSIR NET 2024 दिसंबर सेशन की फाइनल आंसर की (फाइनल आंसर की) और कट-ऑफ भी जारी करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा पास करेंगे, उन्हें NTA द्वारा CSIR NET पात्रता प्रमाण पत्र और JRF अवार्ड लेटर दिए जाएंगे. पास हुए उम्मीदवार भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CSIR NET 2024 दिसंबर रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के स्टेप
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: csirnet.nta.ac.in
होमपेज पर दिए गए 'CSIR UGC NET 2024 December Result' लिंक पर क्लिक करें.
अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिखाया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
पासिंग क्राइटेरिया
उम्मीदवारों को फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता दोनों के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए न्यूनतम 33% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 25% मार्क्स प्राप्त करने होंगे.
स्कोरकार्ड पर जरूरी डिटेल
नाम
रोल नंबर
एप्लीकेशन नंबर
माता-पिता का नाम
कैटेगरी
पद जिसके लिए आवेदन किया गया (JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर या केवल असिस्टेंट प्रोफेसर)
CSIR NET विषय कोड और नाम जिसके लिए परीक्षा दी गई.
आखिर Thanks और Thank you में क्या होता है अंतर? कब कौन सा करते हैं इस्तेमाल
परीक्षा पास करने का स्टेटस
प्राप्त कुल और पेपर-वाइज मार्क्स
प्राप्त कुल और पेपर-वाइज प्रतिशत
कंबाइंड CSIR UGC NET परीक्षा यह चेक के लिए आयोजित की जाती है कि क्या भारतीय उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिकाओं और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी प्रोग्राम में एडमिश के लिए पात्र हैं.
क्या आप भी करना चाहते हैं Google में इंटर्नशिप? अप्लाई करने से पहले जान लीजिए अपने सवालों के जवाब