trendingNow12350969
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CTET 2024 की आंसर की जारी, जानिए कहां से और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?

CBSE CTET 2024 Answer Key: बोर्ड अभ्यर्थियों को उनकी चुनौतियों के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं करेगा. सब्जेक्ट एक्सपर्ट प्राप्त सभी चुनौतियों का रिव्यू करेंगे और फिर उनके द्वारा फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी.

CTET 2024 की आंसर की जारी, जानिए कहां से और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
chetan sharma|Updated: Jul 24, 2024, 01:56 PM IST
Share

Central Teacher Eligibility Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ने सीबीएसई सीटीईटी 2024 आंसर की जारी कर दी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की को परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 7 जुलाई 2024 को देश भर के 136 शहरों में आयोजित की गई थी. यह दो शिफ्ट में 20 भाषाओं में आयोजित किया गया था. पेपर II सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था, और पेपर I दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आंसर की जारी होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके प्रोविजनल आसंर की डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Answer Key 2024: Where, how to Check and Download

  • सबसे पहले, सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आपको "सीटीईटी 2024 आंसर की" का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  • वहां मांगी गई लॉगिन डिटेल दर्ज करें और "जमा करें" पर क्लिक करें.

  • इतना करने के बाद, आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • आंसर की को ध्यान से देखें और उसे डाउनलोड कर लें. इसके अलावा आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. 

जिन उम्मीदवारों को किसी भी जवाब से संतुष्टि नहीं है, वे आपत्ति उठा सकते हैं या सवाल को चुनौती दे सकते हैं. प्रोसेसिंग फीस के रूप में प्रति सवाल 1000 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करना होगा. 

Crime Books: क्राइम की दुनिया की वो 8 किताब, जो बढ़ा सकती है आपका लॉजिकल थिंकिंग स्किल

केवल तय समय के दौरान भुगतान की गई चुनौतियों पर विचार किया जाएगा. फीस के भुगतान के बिना और किसी अन्य माध्यम (यानी ईमेल/ पत्र/ प्रतिनिधित्व) पर जमा की गई चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

सब्जेक्ट एक्सपर्ट प्राप्त सभी चुनौतियों का रिव्यू करेंगे और फिर उनके द्वारा फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. फाइनल आंसर की के मुताबिक रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ज्यादा संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

TET 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रहा पूरा नोटिफिकेशन और प्रोसेस

 

Read More
{}{}