trendingNow12825989
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

CUET, JEE या NEET: कौन सा एग्जाम आपके करियर टारगेट्स को करता है सूट?

CUET, NEET Exam, JEE: हर परीक्षा के मकसद और प्रक्रिया को समझना आपको यह तय करने में मदद करेगा कि कौन सी परीक्षा आपकी आकांक्षाओं से सबसे अच्छी तरह मेल खाती है.  

CUET, JEE या NEET: कौन सा एग्जाम आपके करियर टारगेट्स को करता है सूट?
chetan sharma|Updated: Jul 04, 2025, 09:29 AM IST
Share

CUET JEE or NEET Which Exam?:  सही एंट्रेंस टेस्ट चुनना आपके भविष्य का रास्ता तय कर सकता है. चाहे आप किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना चाहते हों, किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना चाहते हों, या मेडिकल कोर्स करना चाहते हों, हर परीक्षा के मकसद और प्रक्रिया को समझना आपको यह तय करने में मदद करेगा कि कौन सी परीक्षा आपकी आकांक्षाओं से सबसे अच्छी तरह मेल खाती है.

1. CUET UG 2025 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट)
यह क्या है:

CUET (सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है. यह उन छात्रों के लिए एक सिंगल-विंडो परीक्षा है जो अलग अलग केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं.

किसे देना चाहिए:

वे छात्र जो भारत में केंद्रीय या उनसे जुड़े विश्वविद्यालयों में बैचलर प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं.

  • रजिस्टर कैसे करें (जब रजिस्ट्रेशन खुले):

  • exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.

  • "CUET UG 2025 New Registration" पर क्लिक करें.

  • अपनी पर्सनल और एकेडमिक जानकारी भरें.

  • एक पासपोर्ट साइज की फोटो और साइन अपलोड करें.

  • आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

2. JEE Main & Advanced 2025 (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन)
यह क्या है:

JEE (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेन का आयोजन भी NTA द्वारा किया जाता है. यह इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्स (जैसे NITs, IIITs, CFTIs, आदि) में छात्रों को एडमिशन देता है. JEE मेन पास करना JEE एडवांस्ड (IIT प्रवेश परीक्षा) में बैठने के लिए जरूरी है.

किसे देना चाहिए

भारत के प्रमुख संस्थानों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर प्रोग्राम में एडमिशन चाहने वाले छात्र.

  • रजिस्टर कैसे करें (जब रजिस्ट्रेशन खुले):

  • jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • "New Registration" पर क्लिक करें.

  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.

  • अपने लॉगिन क्रेडेंशियल नोट कर लें.

  • आवेदन पत्र पूरा भरें.

  • फोटो और साइन अपलोड करें.

  • फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

3. NEET UG 2025 (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)
यह क्या है

NEET UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) भारत की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. यह MBBS, BDS, BSc नर्सिंग, BAMS, BVSc & AH और अन्य संबंधित कोर्स के लिए होती है.

किसे देना चाहिए

भारत में अंडरग्रेजुएट मेडिकल और संबंधित हेल्थ प्रोग्राम्स में एडमिशन चाहने वाले छात्र.

  • रजिस्टर कैसे करें (जब रजिस्ट्रेशन खुले):

  • neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दें.

  • लॉगिन करें और अपनी पर्सनल और एकेडमिक डिटेल भरें.

  • परीक्षा केंद्र की प्राथमिकताएं चुनें.

  • फोटो और साइन अपलोड करें.

  • फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

9 देश, 6800KM से भी ज्यादा लंबी नदी, पर नहीं बना सका कोई आज तक एक भी पुल

कौन सी परीक्षा चुनें?

  • अगर आप सेंट्रल और पार्टनर यूनिवर्सिटीज में अलग अलग नॉन प्रोफेशनल बैचलर कोर्स के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो CUET UG चुनें.

  • अगर आपका टारगेट भारत के टॉप तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर है, तो JEE चुनें.

  • अगर आप मेडिकल, डेंटिस्ट्री, नर्सिंग या संबंधित स्वास्थ्य विज्ञान में जाना चाहते हैं, तो NEET UG चुनें.

CUET 2025 UG Result LIVE Updates: सीयूईटी यूजी के रिजल्ट का है इंतजार? तो कर लीजिए ये वाली चीजें तैयार

Read More
{}{}