UPSC Success Story: मेहनत, संघर्ष और खुद पर अगर भरोसा हो तो इंसान बड़े-बड़े पहाड़ को भी पार कर सकता है. ऐसी ही कुछ कहानी होती है यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों की, जो दिन-रात एक करके पढ़ाई करते हैं और इस कठिन परीक्षा को पास करते हैं.
यूपीएससी में 111वीं रैंक
आज के इस खबर में हम बात कर रहे हैं यमुनानगर की बेटी कशिश कालरा की, जिन्होंने यूपीएससी में 111वीं रैंक हासिल करके पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणा है. बता दें, कशिश कालरा के पिता फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी हैं.
परिवार में खुशी
कशिश कालरा को जब ये बड़ी सफलता मिली तो पूरे परिवार में खुशियों का माहौल मन गया. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार को गर्वित किया, बल्कि पूरे शहर का भी नाम रोशन किया. साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को संदेश भी दिया कि मेहनत और समर्णण करके आप किसी भी मंजिल को हालिस कर सकते हैं.
10वीं के बाद करें ये बेस्ट शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स, अच्छी जॉब के साथ मिल सकती लाखों में सैलरी!
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
जानकारी के अनुसार, कशिश कालरा ने स्कूल की पढ़ाई यमुनानगर से ही की. 12वीं के लिए वह दिल्ली आ गई और वहां से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुशन की डिग्री ली. इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारियों में लग गई. बता दें, ये उनका दूसरा प्रयास था. पहले अटैंप्ट में उन्हें असफलता मिली थी, लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए अपनी तैयारी जारी रखी और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की.
टीचर की गाइडलाइंस को किया फॉलो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कशिश कालरा ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के लिए कुछ खास अगल से तैयारी नहीं की है. हालांकि, उन्होंने टीचर के बताए गाइडलाइंस को सही तरीके से फॉलो किया है. वह टीचर की सारी बात मानते हुए अपनी पढ़ाई करती थी और यही वजह है कि आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. कशिश ने बताया कि उनका सपना है कि वह समाज सेवा और जनहित के कार्यों को लेकर काम करें