trendingNow12705096
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

DU UG Admissions 2025: क्या है FYUP? स्टूडेंट्स के लिए चार साल की डिग्री का क्या मतलब है?

Delhi University 4 Year Degree: मेजर डिसिप्लिन डिग्री का मेन सब्जेक्ट है, जिसके 50% क्रेडिट होते हैं. माइनर डिसिप्लिन छात्रों को अपने मेन सब्जेक्ट के अलावा और भी ज्ञान हासिल करने की अनुमति देता है.

DU UG Admissions 2025: क्या है FYUP? स्टूडेंट्स के लिए चार साल की डिग्री का क्या मतलब है?
chetan sharma|Updated: Apr 04, 2025, 08:26 AM IST
Share

Delhi University (DU) में 2025 के सेशन के लिए एडमिशन जल्द ही शुरू होने वाले हैं. तीन साल के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के अलावा, यूनिवर्सिटी नई शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम (FYUP) भी ऑफर कर रही है, जो 2022 में शुरू हुआ था.

FYUP क्या है?

यूजीसी द्वारा तैयार किए गए एक डॉक्यूमेंट के अनुसार, FYUP में छात्रों को प्रोग्राम के दौरान कई बार एंट्री और एग्जिट करने की सुविधा मिलती है, जिससे उन्हें ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. यह प्रोग्राम स्किल-बेस्ड एजुकेशन और अलग-अलग सब्जेक्ट को मिलाकर पढ़ने पर ध्यान देता है. इसमें ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए एक तय एग्जिट प्लान भी है.

साधारण तीन साल के कोर्स और FYUP में मेन फर्क ये है कि तीन साल का ग्रेजुएशन करने वाले छात्र दो साल का पोस्टग्रेजुएशन (PG) कोर्स कर सकते हैं, जबकि चार साल का प्रोग्राम पूरा करने वाले छात्र एक साल का PG कोर्स करने के लिए योग्य होंगे.

कई बार एंट्री/ एग्जिट का ऑप्शन

FYUP में हर साल को दो सेमेस्टर में बांटा गया है. जो छात्र एक साल (40 क्रेडिट के साथ) के बाद छोड़ देते हैं, उन्हें यूजी सर्टिफिकेट मिलेगा. दो साल (80 क्रेडिट के साथ) के बाद छोड़ने वालों को यूजी डिप्लोमा मिलेगा, और तीन साल (120 क्रेडिट के साथ) के बाद वालों को बैचलर डिग्री मिलेगी.

तीन साल से पहले छोड़ने वाले छात्र तीन साल के अंदर वापस आ सकते हैं और उन्हें सात साल के अंदर अपनी डिग्री पूरी करनी होगी. चार साल पूरे करने के बाद ही छात्र ऑनर्स या रिसर्च के साथ बैचलर डिग्री के लिए योग्य होंगे.

छात्र एक माइनर के साथ दो मेजर सब्जेक्ट चुन सकते हैं

मेजर डिसिप्लिन डिग्री का मेन सब्जेक्ट है, जिसके 50% क्रेडिट होते हैं. माइनर डिसिप्लिन छात्रों को अपने मेन सब्जेक्ट के अलावा और भी ज्ञान हासिल करने की अनुमति देता है. उदाहरण के लिए, अर्थशास्त्र में मेजर करने वाला छात्र अगर स्टेटिस्टिक्स के कोर्स में कम से कम 12 क्रेडिट लेता है, तो उसे स्टेटिस्टिक्स में माइनर के साथ बीए (अर्थशास्त्र) की डिग्री मिलेगी. छात्र एक साथ दो मेजर भी कर सकते हैं, जिनमें से एक ऑनलाइन भी हो सकता है, और उन्हें दो डिग्रियां मिलेंगी. यह बदलाव इस साल से लागू हो गया है.

CBSE 10th Result 2025: 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए ये हैं ऑफिशियल वेबसाइट्स, ऐप्स और दूसरे प्लेटफार्मो की लिस्ट

पोस्टग्रेजुएशन के दौरान क्या होगा?

FYUP के बाद एक साल का PG प्रोग्राम: DU 2026 से एक साल का पोस्टग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहा है. छात्र प्रति सेमेस्टर 22 क्रेडिट और कुल 44 क्रेडिट पूरे करेंगे.

दो साल का PG प्रोग्राम: छात्र 88 क्रेडिट पूरे करेंगे. यूजीसी के नियमों के मुताबिक, एक साल की डिग्री लेवल 7 पर होगी, जबकि दो साल की डिग्री लेवल 6.5 पर होगी.

जिस पूरे जिले में नहीं पढ़ाई का माहौल, वहां की बेटी ने पास की UPSC; कौन है ये महिला IAS?

Read More
{}{}