trendingNow12853883
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

बेहद दिलचस्प है DU के इस टॉप कॉलेज की कहानी, जानें कैसे पड़ा Miranda House का नाम?

Miranda House Name History: आखिर कैस पड़ा DU के टॉप कॉलेज Miranda House का नाम, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी?

बेहद दिलचस्प है DU के इस टॉप कॉलेज की कहानी, जानें कैसे पड़ा Miranda House का नाम?
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 24, 2025, 08:16 PM IST
Share

Girls College Miranda House: मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित एक टॉप कॉलेज है. ये देश के टॉप कॉलेज में से एक है. अपनी बेहतरीन पढ़ाई, क्वालिटी और शानदार कैंपस के लिए पूरे देश में जाना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है क्यों और कैसे इस कॉलेज का नाम मिरांडा हाउस पड़ा? अगर नहीं तो चलिए बताते हैं आपको इसके पीछे की कहानी.  

मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में से एक है. इस कॉलेज से पढ़ाई के लिए लड़कियां सपना देखती हैं. बता दें, देश की आजादी के एक साल बाद यानी की 1948 में इस कॉलेज की स्थापना हुई थी, 75 साल से भी पुरानी इस कॉलेज से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, स्वरा भास्कर सहित कई बड़ी हस्तियां पढ़ाई कर चुकी हैं. 
वहीं, इस कॉलेज के नाम की कहानी भी काफी दिलचस्प है. 

Saiyaara फेम अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है?

क्या है नाम के पीछे की कहानी
जानकारी के अनुसार, 1948 में मिरांडा हाउस की स्थापना दिल्ली यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति सर मौरिस ग्वायेर ने की थी. वहीं, साल 1952 में एक पत्रिका में इस कॉलेज के नाम के पीछे की कहानी प्रकाशित  हुई थी, जिसमें सर मौरिस ग्वायेर ने कॉलेज का नाम मिरांडा हाउस रखने के पीछे के तीन कारण बताए थे. 

  • पहली वजह - उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस का नाम कारमेन मिरांडा था. 

  • दूसरी वजह- दूसरा बड़ा कारण था कि उनकी बेटी का नाम मिरांडा था.

  • तीसरी वजह- विलियम शेक्सपियर का एक नाटक है ‘द टेम्पेस्ट’, जिसमें मिरांडा नाम का एक पात्र है. उस नाटक में एक विद्वान, कोमल और आदर्श सोच वाली युवती है, जो सच्चाई और अच्छाई उदाहरण थी. 

कैसे मिलता है एडमिशन?
मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन आपको सीयूईटी स्कोर (CUET Score) के आधार पर ही मिलता है. हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसके आधार पर अब जितनी सीटें बची होंगी उसपर डीयू अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगा. 

Trending Quiz: 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' की एक हाथ में मशाल तो दूसरे हाथ में क्या है?

Read More
{}{}