trendingNow12859069
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

संघर्ष से लिखी सफलता की दास्तान! डिलीवरी बॉय ने JPSC पास कर दिखाया कमाल, बना अफसर

Delivery Boy Success Story: पढ़ें राजेश रजक की सफलता की कहानी. उन्होंने डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हुए JPSC पास किया और अब अफसर बन गए हैं.   

संघर्ष से लिखी सफलता की दास्तान! डिलीवरी बॉय ने JPSC पास कर दिखाया कमाल, बना अफसर
Muskan Chaurasia|Updated: Jul 28, 2025, 11:23 PM IST
Share
  1. Rajesh Rajak Success Story: जीवन में जब आपको संघर्ष करके कुछ मिलता है तो उस पल की खुशी ही अलग होती है. ऐसा ही पल आज जी रहे हैं राजेश रजक जिन्होंने साधारण और बेहद गरीबी के साथ अपना जीवन बिताया हैं. साथ ही साथ अपने सपने को भी पूरा किया, जो आज हजारों युवाओं के लिए आज प्रेरणा बन गए हैं. आप भी पढ़ें सफलता की ये कहानी. 
  2. हम बात कर रहे हैं हजारीबाग जिले के केंदुआ गांव के रहने वाल राजेश रजक की, जिन्होंने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2023 को पास कर लिया है. उन्होंने जेपीएससी परीक्षा में 271वीं रैंक हासिल की है. ऐसे में अब उनका चयन झारखंड जेल सेवा में काराधीक्षक के पद पर हुआ है. 
  3. राजेश रजक आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह गरीब परिवार से आते हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और इस कठिन परीक्षा तो पास किया. आज उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को उनपर गर्व है. 
  4. जानकारी के अनुसार, साल 2017 में राजेश के पिता का निधन हो गया था. इस वक्त वो 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे. पिता का साथ सिर से हटने के बाद घर की जिम्मेदारियां बढ़ गईं. इसलिए उन्होंने डिलीवरी बॉय के रुप में काम करना शुरू कर दिया. राजेश के बड़े भाई मजदूरी करने लगे और मां एक सरकारी स्कूल में रसोईया का काम करने लगीं. 
  5. राजेश रांची में डिलीवरी बॉय की नौकरी के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी करते थे. हालांकि, पहले प्रयास में वह सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा पास कर पाए, मुख्य परीक्षा पास करने में असफल रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जमकर तैयारी करके जेपीएससी परीक्षा को पास करके 271वां स्थान हासिल किया.
Read More
{}{}