trendingNow12776258
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

NDA और CDS में क्या अंतर होता है? जानें कौन कर सकता है अप्लाई

Difference Between UPSC NDA and CDS: क्या आप जानते हैं सीडीएस और एनडीए में क्या अंतर होता है? अगर नहीं तो पढ़ें पूरी खबर..

NDA और CDS में क्या अंतर होता है? जानें कौन कर सकता है अप्लाई
Muskan Chaurasia|Updated: May 28, 2025, 10:04 AM IST
Share

NDA vs CDS: सीडीएस और एनडीए की परीक्षा का नाम तो आप सभी ने सुना होगा, अधिकतर लोग इन दोनों परीक्षा के बीच में कंफ्जूज हो जाते हैं. ऐसे में आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे दोनों एग्जाम में क्या अंतर होते हैं और दोनों परीक्षा के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए.  

भारतीय सेनाओं में जानें के लिए दो तरह की परीक्षाएं होती है. पहला एनडीए और दूसरा सीडीएस. दोनों की परीक्षाओं से भारतीय सेना में शामिल हुआ जा सकता है. दोनों में जानें वाले जवान भारतीय मिलिट्री के अफसर बनते हैं, लेकिन अब ये भी सवाल उठता है दोनों में बेहतर कौन सा और इन परीक्षाओं के लिए कौन अप्लाई कर सकता है.

Youngest Pilot: मां के सपने को बेटी ने किया पूरा, बनीं देश की सबसे कम उम्र की पायलट

एनडीए क्या है ?
एनडीए यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy). इसमें तीन तरह की भर्तियां होती है. इसमें थल सेना, नौसेना और वायु सेना तीनों शामिल है. इन तीनों सेना में शामिल होने के लिए आपको एनडीए की परीक्षा पास करनी होती है. यहां से भर्ती होने वाले जवानों को अफसर का पद मिलता है. इसकी परीक्षा साल में दो बार होती है.  

क्या होनी चाहिए उम्र?
एनडीए परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए. एयरफोर्स और नेवी के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है. इसके अलावा कैंडिडेट्स की उम्र साढ़े 16 साल से साढ़े 19 साल के बीच होनी चाहिए. 

सीडीएस क्या है ?
सीडीएस यानी संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services). ये परीक्षा यूपीएससी कराती है. सीडीएस की परीक्षा भी साल में 2 बार आयोजित की जाती है. इसके जरिए कैंडिडेट्स तीनों सेनाओं के अधिकारी बन सकते हैं. सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के बाद नियुक्ति दी जाती है. छोटी उम्र में एक बड़ा सैन्य अधिकारी बनना हो तो सीडीएस एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. 

कौन कर सकता अप्लाई?
सीडीएस बनने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. वहीं नौसेना में जाना है तो 12वीं में केमिस्ट्री, मैथ्स और फिजिक्स होना जरूरी है. अगर वायुसेना में जाना है तो 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स जरूरी है. सीडीएस के लिए उम्मीदवार की उम्र 19 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 

ट्रेनिंग
​बता दें, एनडीए में तीनों सेवाओं के कैडेट की ट्रेनिंग एक साथ में कराई जाती है. इसके बाद कैडेट संबंधित सेवाओं के एकेडमी में आगे की ट्रेनिंग करते हैं. जबकि सीडीएस परीक्षा क्लियर करने के बाद कैंडिडेट ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, इंडियन एयर फोर्स एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और इंडियन मिलिट्री एकेडमीमें भर्ती होते हैं. ​

Read More
{}{}