trendingNow12814909
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

दिलजीत दोसांझ बनेंगे इस यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सिलेबस का हिस्सा, छात्रों को पढ़ाई जाएगी उनके जीवन की कहानी

Diljit Dosanjh: जहां एक ओर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अब एक ग्लोबल लोकप्रिय स्टार रहे, जो सिंगिंग के साथ एक्टिंग करते हैं. बल्कि, ये अब एकेडमिक सिलेबस का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं.

दिलजीत दोसांझ बनेंगे इस यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सिलेबस का हिस्सा, छात्रों को पढ़ाई जाएगी उनके जीवन की कहानी
Deepa Mishra|Updated: Jun 24, 2025, 11:17 PM IST
Share

Diljit Dosanjh Part Of Academic: दिलजीत सिंह दोसांझ, पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और गायक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनिया भर हैं. दिलजीत ने पंजाबी सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई हिंदी और पंजाबी गाने गाए हैं. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चाओं का विषय बन गए हैं. जहां एक ओर उनकी फिल्म ‘सरदार जी 3’ सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अहम के कारण ट्रोल हो रही है. वहीं, दूसरी ओर उन्हें एक बहुत बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है. जो कि काफी बड़ी उपलब्धि के साथ गर्व का क्षण है. दरअसल, कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, जिसे पहले रायर्सन यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था ने ऐलान किया है कि वह सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के जीवन और कल्चरल प्रभाव पर एक खास कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी में यह कोर्स 2026 से शुरू होगा और दिलजीत के ग्लोबल प्रभाव पर रोशनी डालेगा.

‘द क्रिएटिव स्कूल’
दिलजीत दोसांझ न सिर्फ अब एक ग्लोबल लोकप्रिय स्टार हैं, जो सिंगिंग के साथ एक्टिंग करते हैं. बल्कि, ये अब एकेडमिक सिलेबस का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. कनाडा की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी ने घोषणा किया कि वो एकेडमिक सत्र 2026 से अपने विश्वविद्यालय में उनके ऊपर आधारित एक कोर्स ‘द क्रिएटिव स्कूल’ के नाम से शुरू करेंगे, जिसमें छात्रों को दिलजीत की जर्नी, उनका म्यूजिक, उनकी पहचान और कैसे दिलजीत ने पंजाबी म्यूजिक और कल्चर को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई, इसके बारे में पढ़ाया जाएगा.

प्लेन में पहली बार करने जा रहे सफर? भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना होगी भारी परेशानी

जानकारी के लिए बता दें, दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर अहम लीड रोल में दिखाई दे रही है. इसी के कारण सोशल मीडिया पर ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही ट्रोल हो रही है. लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. चारों तरफ फिल्म का जोरदार विरोध हो रहा है. वहीं, दिलजीत के नाम हुई ये उपलब्धि उनके फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. 

ऊंट को क्यों खिलाया जाता है जिंदा और जहरीला सांप? वजह जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

Read More
{}{}