Study Abroad Application Errors: देश में पढ़ाई करने का बहुत से छात्रों का बचपन से सपना होता है. इसके लिए छात्र लगातार मेहनत और कई प्रयास करते ही रहते हैं. बाहर पढ़ाई करने से बच्चों को शिक्षा का अच्छा अवसर प्राप्त होता है और साथ ही अलग-अलग तरह की संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है. विदेश में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले सही से प्लानिंग करना, जानकारी होना बहुत जरूरी होता है. ऐसा न होने से बच्चों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बहुत से बच्चे जाने-अनजाने कई बड़ी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें फाइनेंशियल लॉस तो होता है और कई मुसिबतों में फंस जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन अप्लाई करते समय किन बातों का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए और किन गलतियों को नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं........
1. यूनिवर्सिटी और कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी न लेना
विदेश में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले छात्रों को यूनिवर्सिटी और कोर्स के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए. कई बार बच्चे यूनिवर्सिटी की रैंकिंग या दूसरों की बातों पर भरोसा कर चयन कर लेते हैं जो सबसे बड़ी गलती हो सकती है. ऐसे में छात्रों को यूनिवर्सिटी का पढ़ाने का तरीका, टीचर्स का एक्सपीरिएंस, प्लेसमेंट, नौकरी के अवसार, पढ़ाई के प्रोग्राम के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. इसके अलावा रहने का खर्च, मौसम, वीज़ा के नियम और काम करने के विकल्प पर भी खास ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: GK Quiz: बताओ मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
2. टेस्ट और भाषा की शर्तों के बारे में न जानकारी होना
जानकारी के लिए बता दें कि विदेश में ऐसी कई यूनीवर्सिटी हैं जो आपके अंग्रेजी जानने की क्षमता को जांचने के लिए IELTS, TOEFL और PTE जैसे टेस्ट के रिजल्ट मांगती हैं. साथ ही कुछ GRE, GMAT या SAT के नंबर भी मांगते हैं. ऐसे में छात्रों को ये पता होना चाहिए कि कौन-कौन से टेस्ट जरूरी हैं. साथ ही इन एग्जाम की तैयारी पहले से ही अच्छे से कर लेनी चाहिए.
3. 'स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस' (SOP) सही से न लिखना
स्टेटमेंट ऑफ़ पर्पस' (SOP) आवेदक के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है. इसमें आवेदक को ये बताना होता है कि आपकी पढ़ाई कैसी रही है, आप अपने करियर में क्या करना चाहते हैं और आपने किसी खास कोर्स और यूनिवर्सिटी को क्यों चुना है. ऐसे में कई छात्र दूसरे से नकल कर लिखने की कोशिश कर बैठते हैं. छात्रों को स्पष्ट तरीके से और बिना किसी की कॉपी किए अपनी SOP लिखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: छात्रों को मन में बसा लेनी चाहिए आचार्य चाणक्य की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता!
4. अधूरे या गलत दस्तावेज देना
विदेश में पढ़ाई करने के लिए कुछ यूनिवर्सिटी जरूरी दस्तावेज मांगती हैं. ऐसे में यदि आप गलत फॉर्मेट या खराब दस्तावेज जमा करते हैं, तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है. हर यूनिवर्सिटी अलग-अलग दस्तावेज मांगते हैं ऐसे में ध्यान रखें कि आपके दस्तावेज पूरे हों.