Easiest Engineering Courses: अगर आप 12वीं पास हैं और आगे की पढ़ाई के लिए इंजीनियरिंग में कुछ आसान कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं इंजीनियरिंग के कुछ आसान डिप्लोमा कोर्स, जिसके लिए आपको 4 साल पढ़ाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
1. डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
आप 12वीं के बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
का कोर्स कर सकते हैं. ये मैथ्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की तुलना में थोड़ा आसान होता है. वहीं, इसके लिए आपको हार्डवेयर की गहरी समझ की आवश्यकता नहीं होती है. इस कोर्स को करके आप डेटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी सपोर्ट तकनीशियन आदि पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.
2. डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
ये कोर्स वैसे इतना आसान भी नहीं हैं, लेकिन अगर आपके समझने की क्षमता अधिक है तो आप डिप्लोमा कोर्स करके भी अच्छी नौकरी कर सकते हैं. आप चाहे तो इसके बाद बी.टेक में लैटरल एंट्री ले सकते हैं. आप इस कोर्स को करके साइट सुपरवाइजर, जूनियर सिविल इंजीनियर पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.
ये हैं देश के सबसे आसान कोर्स, 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं पढ़ाई
3. डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
इस कोर्स में आपको वर्कशॉप ट्रेनिंग और मशीनों से जुड़ी चीजें पढ़ाई और सिखाई जाती हैं. थ्योरेटिकल विषयों को इस कोर्स के जरिए प्रैक्टिकल स्टडी के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है. आप इस कोर्स को करके मशीन ऑपरेटर, असिस्टेंट डिजाइन इंजीनियर आदि पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं.
4. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में डिप्लोमा
12वीं के बाद छात्र इस कोर्स के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. ये कोर्स के जरिए आप बुनियादी सर्किट, कम्यूनिकेशन सिस्टम और डिवाइस पर आसानी से काम कर सकते हैं. इस कोर्स के जरिए भी आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है.
भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच चर्चा में DGMO, जानें कौन होते हैं डीजीएमओ और कितनी मिलती है सैलरी?