trendingNow12651136
Hindi News >>शिक्षा
Advertisement

देश के नए CEC और EC ने आईआईटी कानपुर, रूड़की जैसी टॉप इंस्टिट्यूट से की है पढ़ाई, जानें शैक्षणिक योग्यता

Chief Election Commissioner: देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बनाया गया है. वहीं, विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. जानें देश के किन संस्थानों से उन्होंने शिक्षा ली. 

देश के नए CEC और EC ने आईआईटी कानपुर, रूड़की जैसी टॉप इंस्टिट्यूट से की है पढ़ाई, जानें शैक्षणिक योग्यता
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 18, 2025, 03:44 PM IST
Share

Gyanesh Kumar and Vivek Joshi: 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार कल यानी 19 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. बता दें, दोनों ने ही देश और विदेश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपनी शैक्षणिक शिक्षा प्राप्त की है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे दोनों ने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की शिक्षा (CEC Gyanesh Kumar Education)
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है. वहीं, से उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की और जेईई मेंस और एडवांस क्रैक किया. इसके बाक ज्ञानेश ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की.  आगे उन्होंने आईसीएफएआई में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई कंप्लीट की. वहीं, साल 2024 में ज्ञानेश अपनी सेवानिवृत्ति (Retirement) के समय सहकारिता मंत्रालय के सचिव (Secretary of the Cooperation Ministry) के रूप में काम किया. बता दें, राजीव कुमार के बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं.  

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur)
बात करें, आईआईटी कानपुर की तो ये संस्थान भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में एक है. आईआईटी कानपुर को इंजीनियरिंग श्रेणी में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 (NIRF) के तहत चौथा स्थान मिला है. हालांकि, ऑवरऑल कैटेगरी रैंकिंग में ये 5वें और रिसर्च कैटेगरी में 7वें और मैनेजमेंट श्रेणी में 30वें स्थान पर है. 

रेलवे भर्ती बोर्ड ने फिर से बढ़ाई ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख, जानें क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट

जानें चुनाव आयुक्त विवेक जोशी की शिक्षा (Election Commissioner)
चुनाव आयुक्त विवेक जोशी की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने आईआईटी रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट स्टडीज से इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में पीएचडी की. वहीं, आईएएस अधिकारी के रूप में यूपीएससी सीएसई को क्रैक किया. बता दें, विवेक जोशी ने 1991 में हरियाणा के गोहाना में एक उप-जिला अधिकारी के रुप में काम किया. 

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम एग्जाम के लिए आवेदन की Last Date आज, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)
बात करें, आईआईटी रूड़की की तो साल 2024 नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 (NIRF) के तहत इसे छठवां स्थान मिला था. जानकारी के लिए बता दें, कि इस संस्थान में प्रवेश के लिए आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस क्रैक करना होगा. 

Read More
{}{}